{"_id":"696ff58d8f16e43503026abb","slug":"a-visually-impaired-young-man-died-after-falling-from-the-third-floor-aligarh-news-c-2-1-ali1010-890009-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: तीसरी मंजिल से गिरकर दृष्टिबाधित युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: तीसरी मंजिल से गिरकर दृष्टिबाधित युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ला माधवनगर में सोमवार की रात घर की तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिरकर दृष्टिबाधित युवक की मौत हो गई।
माधवनगर निवासी श्यामू तोमर (45) पुत्र राजवीर तोमर की कोराना के समय गंभीर बीमारी के कारण आंखों की रोशनी चली गई थी। सोमवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने पत्नी से खाना बनाने के लिए कहा और शौचालय जाने की बात कहकर कमरे से निकले।
परिजन के अनुसार इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी की कॉल आ गई। इस पर वह तीसरी मंजिल की छत पर बात करते हुए टहलने लगे। छत पर रेलिंग नहीं थी और अचानक किनारे पर पहुंचते ही वह नीचे खड़ंजे पर जा गिरे।
गिरने की आवाज सुनकर परिजन पड़ोसी भागकर पहुंचे। घायल हालत में परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटी (बड़ी) व एक बेटा (छोटा) छोड़ गए हैं।
Trending Videos
माधवनगर निवासी श्यामू तोमर (45) पुत्र राजवीर तोमर की कोराना के समय गंभीर बीमारी के कारण आंखों की रोशनी चली गई थी। सोमवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने पत्नी से खाना बनाने के लिए कहा और शौचालय जाने की बात कहकर कमरे से निकले।
परिजन के अनुसार इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी की कॉल आ गई। इस पर वह तीसरी मंजिल की छत पर बात करते हुए टहलने लगे। छत पर रेलिंग नहीं थी और अचानक किनारे पर पहुंचते ही वह नीचे खड़ंजे पर जा गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरने की आवाज सुनकर परिजन पड़ोसी भागकर पहुंचे। घायल हालत में परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटी (बड़ी) व एक बेटा (छोटा) छोड़ गए हैं।
