{"_id":"696ff675085fe426520da4a4","slug":"in-jalali-land-mafia-sold-off-a-cemetery-aligarh-news-c-114-1-sali1013-102841-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: जलाली में भूमाफिया ने बेचा कब्रिस्तान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: जलाली में भूमाफिया ने बेचा कब्रिस्तान
विज्ञापन
विज्ञापन
भूमाफिया ने औसाफ अली रोड के किनारे स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने सैय्यद समाज के कब्रिस्तान को बेचकर उसमें बुलडोजर चलवा दिया। शिकायत पर पुलिस लेकर पहुंचे लेखपाल ने काम रुकवा दिया और मजदूरों को भगा दिया। इस मामले में कस्बे के एक व्यक्ति ने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के सैय्यद मोहम्मद इब्राहीम का कहना है कि मौजा जलाली द्वितीय में नॉन जैड ए की भूमि खेत संख्या 2268 रकबा 0.023 हेक्टेयर मुहाल अमीर हैदर खेवट नंबर 3, खेत संख्या 2267 रकबा 0.012 हेक्टेयर मुहाल सवा अली खेवट नंबर 6 व खेत संख्या 2269 रकबा 0.023 हेक्टेयर मुहाल इरशाद अली खेवट नंबर 1 है, जिन पर करबला (कब्रिस्तान) इन्द्राज है। इसमें शीशम के 7-8 पेड़ लगे थे।
सैय्यद इब्राहीम का आरोप है कि सड़क के किनारे की कीमती जमीन देखकर भूमाफिया ने इसे फर्जी तरीके से बेचकर रात में ही जेसीबी से नींव की खुदाई कराकर बाउंड्री बनाने की तैयारी कर ली और पेड़ काटकर बेच डाले। लोगों ने इसकी शिकायत हलका लेखपाल शांतनु सिंह व पुलिस से की।
लेखपाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वहां काम करा रहे लोगों से कागजात मांगे, न दिखा पाने पर उन्हें भगा दिया। आरोप है कि दबंगों ने कब्रिस्तान में बुलडोजर चलाकर कब्रों को खुर्द-बुर्द कर दिया है। लेखपाल शांतनु सिंह ने बताया कि राजस्व अभिलेखों में जमीन कब्रिस्तान में दर्ज है, इसलिए वहां हो रहे निर्माण को रुकवा दिया।
Trending Videos
कस्बे के सैय्यद मोहम्मद इब्राहीम का कहना है कि मौजा जलाली द्वितीय में नॉन जैड ए की भूमि खेत संख्या 2268 रकबा 0.023 हेक्टेयर मुहाल अमीर हैदर खेवट नंबर 3, खेत संख्या 2267 रकबा 0.012 हेक्टेयर मुहाल सवा अली खेवट नंबर 6 व खेत संख्या 2269 रकबा 0.023 हेक्टेयर मुहाल इरशाद अली खेवट नंबर 1 है, जिन पर करबला (कब्रिस्तान) इन्द्राज है। इसमें शीशम के 7-8 पेड़ लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैय्यद इब्राहीम का आरोप है कि सड़क के किनारे की कीमती जमीन देखकर भूमाफिया ने इसे फर्जी तरीके से बेचकर रात में ही जेसीबी से नींव की खुदाई कराकर बाउंड्री बनाने की तैयारी कर ली और पेड़ काटकर बेच डाले। लोगों ने इसकी शिकायत हलका लेखपाल शांतनु सिंह व पुलिस से की।
लेखपाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वहां काम करा रहे लोगों से कागजात मांगे, न दिखा पाने पर उन्हें भगा दिया। आरोप है कि दबंगों ने कब्रिस्तान में बुलडोजर चलाकर कब्रों को खुर्द-बुर्द कर दिया है। लेखपाल शांतनु सिंह ने बताया कि राजस्व अभिलेखों में जमीन कब्रिस्तान में दर्ज है, इसलिए वहां हो रहे निर्माण को रुकवा दिया।
