Aligarh: दादों में चल रहे अवैध पेट्रोल पंप, बायो फ्यूल के नाम पर बेचा जा रहा मिलावटी डीजल-पेट्रोल
दादों क्षेत्र में हुसैनपुर शहजादपुर चौराहा, दादों-हुसैनपुर मार्ग पर गांव कसेर और आलमपुर-जिरौली मार्ग पर गांव बाजिदपुर पर बायो फ्यूल के नाम पर तीन पंप तो संवाद न्यूज एजेंसी की पड़ताल में सामने आए हैं।
विस्तार
अलीगढ़ के दादों क्षेत्र में हुसैनपुर शहजादपुर चौराहा, दादों-हुसैनपुर मार्ग पर गांव कसेर और आलमपुर-जिरौली मार्ग पर गांव बाजिदपुर पर बायो फ्यूल के नाम पर तीन पंप तो संवाद न्यूज एजेंसी की पड़ताल में सामने आए हैं। इन पर न तो किसी तेल कंपनी का बोर्ड है, न ही फर्म का नाम है। खेत और खाली प्लॉट में मशीन लगाकर तेल बेचा जा रहा है।
एक वाहन चालक ने बताया इन बायो पंप पर सरकारी रेट पर ही मिलावटी पेट्रोल व डीजल मिलता है, जिसके इस्तेमाल करने के बाद इंजन में दिक्कत शुरू हो जाती है। कई बार तो गाड़ी बीच रास्ते में ही खराब हो जाती है। मेकेनिकों का कहना है कि मिलावटी ईंधन से इंजन के पार्ट्स जंग लगते हैं, फ्यूल फिल्टर खराब हो जाता है और लंबे समय में इंजन खराब हो सकता है। गांव दादो-गंगीरी मार्ग पर बीते नवंबर माह में एक फर्जी पेट्रोल पंप पकड़ा गया था। यहां दो मशीन लगी थीं और एक हजार लीटर डीजल व 800 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ था। इसका कोई लाइसेंस नहीं था।
मिलावटी तेल भरवाने के बाद मेरी बाइक का इंजन जाम हो गया, जिसे सही कराने में काफी पैसा खर्च हुआ ।-पवन कुमार
बाइक में पेट्रोल डलवाते ही आवाज आने लगी, बाद में मैकेनिक ने ईंधन खराब बताया, इंजन में नुकसान हुआ है।-चैन सिंह
फर्जी रूप से पेट्रोल पंप चलाने वाले लोगों के खिलाफ छापामार कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिले में अभी तक किसी को भी बायो पेट्रोल-डीजल का लाइसेंस जारी नहीं किया गया है, विभाग द्वारा दो-तीन माह पूर्व नेडा से भी इसकी जानकारी भी मांगी थी।- सत्यवीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, अलीगढ़
