{"_id":"696ff6bd74b4ca2592094e94","slug":"the-teenager-who-shot-his-friend-is-still-at-large-aligarh-news-c-114-1-sali1013-102842-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: साथी को गोली मारने वाला किशोर पुलिस की गिरफ्त से दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: साथी को गोली मारने वाला किशोर पुलिस की गिरफ्त से दूर
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव कलाई में साथी यश जैन को गोली मारकर गांव के एक मकान और गांधी पार्क थाना क्षेत्र की ट्रैक्टर एजेंसी पर फायरिंग करने वाले जिस किशोर को पुलिस की तीन टीमें तलाश रहीं थीं, वह सोमवार रात बुढ़ासी के इटावली गांव में दोस्तों से मिलने जा पहुंचा। भनक लगने पर पुलिस जैसे ही गांव पहुंची, किशोर मौके से भाग गया। वहीं घटना के बाद गांव कलाई में मंगलवार को बाजार में सन्नाटा रहा।
बता दें कि सोमवार सुबह 11 बजे बैंक के काम से कलाई जा रहे दाउदपुर गांव के यश जैन पुत्र परवेंद्र कुमार जैन को रास्ते में रोक कर उसी गांव के अपराधी प्रवृत्ति के किशोर ने सीने में गोली दाग दी थी। इसके बाद उसने गांव के एक मकान में भी फायरिंग की।
गाेली मारने के बाद यश की अपाचे बाइक लेकर भागा किशोर गांधीपार्क क्षेत्र के बौनेर तिराहे पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी पर पहुंचा और वहां दो फायर करने के बाद दिल्ली हाइवे की ओर भाग गया था। ट्रैक्टर एजेंसी हरदुआगंज क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी विकास उर्फ विक्की चौधरी की है। चौथ वसूली के लिए किशोर 2024 में भी हरदुआगंज बाजार में विक्की की कार पर फायरिंग कर चुका है।
घायल यश का जेएन मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है, उसके सीने में गोली फंसी है। मंगलवार को उसकी हालत स्थिर बनी थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम तक आपरेशन नहीं हो सका था।
धनीपुर मंडी के साथी को लिया हिरासत में
अब तक हुई जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ट्रैक्टर एजेंसी पर फायरिंग के बाद धनीपुर मंडी निवासी दोस्त को फोन किया था। जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों सहित किशोर के गैंग से संबंध रखने वाले कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
किशोर के गैंग में 15-20 लड़के
जिस साथी युवक को किशोर गोली मारकर भागा है, उसके साथ ही उसने ढाई साल पहले एक गैंग बनाया था, जिसके बाद ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर चौथ वसूली शुरू कर दी। इस किशोर पर पहला केस आठ दिसंबर 2023 को अग्रसेन इंटर काॅलेज के छात्र को पीटने का दर्ज हुआ था, इसके बाद उसने फायरिंग, लूट, जानलेवा हमले और रंगदारी मांगने की कई वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस ने हटाई थी लूट की धारा
फरार किशोर और इसके एक साथी पर 20 दिसंबर की रात कस्बे के कपड़ा व्यापारी शिवम कश्यप ने मारपीट कर 70 हजार रुपये लूटने की शिकायत की थी। विवेचक ने कुछ ही दिन में लूट की धारा हटा दी थी। पीड़ित व्यापारी ने नामजदों द्वारा फैसले का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए 13 जनवरी को एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। सोमवार की वारदात के बाद सीओ कार्यालय ने पीड़ित शिवम को अतरौली बुलाकर बयान दर्ज किए हैं।
Trending Videos
बता दें कि सोमवार सुबह 11 बजे बैंक के काम से कलाई जा रहे दाउदपुर गांव के यश जैन पुत्र परवेंद्र कुमार जैन को रास्ते में रोक कर उसी गांव के अपराधी प्रवृत्ति के किशोर ने सीने में गोली दाग दी थी। इसके बाद उसने गांव के एक मकान में भी फायरिंग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाेली मारने के बाद यश की अपाचे बाइक लेकर भागा किशोर गांधीपार्क क्षेत्र के बौनेर तिराहे पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी पर पहुंचा और वहां दो फायर करने के बाद दिल्ली हाइवे की ओर भाग गया था। ट्रैक्टर एजेंसी हरदुआगंज क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी विकास उर्फ विक्की चौधरी की है। चौथ वसूली के लिए किशोर 2024 में भी हरदुआगंज बाजार में विक्की की कार पर फायरिंग कर चुका है।
घायल यश का जेएन मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है, उसके सीने में गोली फंसी है। मंगलवार को उसकी हालत स्थिर बनी थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम तक आपरेशन नहीं हो सका था।
धनीपुर मंडी के साथी को लिया हिरासत में
अब तक हुई जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ट्रैक्टर एजेंसी पर फायरिंग के बाद धनीपुर मंडी निवासी दोस्त को फोन किया था। जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों सहित किशोर के गैंग से संबंध रखने वाले कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
किशोर के गैंग में 15-20 लड़के
जिस साथी युवक को किशोर गोली मारकर भागा है, उसके साथ ही उसने ढाई साल पहले एक गैंग बनाया था, जिसके बाद ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर चौथ वसूली शुरू कर दी। इस किशोर पर पहला केस आठ दिसंबर 2023 को अग्रसेन इंटर काॅलेज के छात्र को पीटने का दर्ज हुआ था, इसके बाद उसने फायरिंग, लूट, जानलेवा हमले और रंगदारी मांगने की कई वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस ने हटाई थी लूट की धारा
फरार किशोर और इसके एक साथी पर 20 दिसंबर की रात कस्बे के कपड़ा व्यापारी शिवम कश्यप ने मारपीट कर 70 हजार रुपये लूटने की शिकायत की थी। विवेचक ने कुछ ही दिन में लूट की धारा हटा दी थी। पीड़ित व्यापारी ने नामजदों द्वारा फैसले का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए 13 जनवरी को एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। सोमवार की वारदात के बाद सीओ कार्यालय ने पीड़ित शिवम को अतरौली बुलाकर बयान दर्ज किए हैं।
