{"_id":"6702ad11812cb208f50db328","slug":"after-rahul-gandhi-congress-leader-vivek-bansal-gets-four-dan-black-belt-2024-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: राहुल गांधी के बाद कांग्रेस नेता विवेक बंसल को मिली फोर डैन ब्लैक बेल्ट, हुआ स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: राहुल गांधी के बाद कांग्रेस नेता विवेक बंसल को मिली फोर डैन ब्लैक बेल्ट, हुआ स्वागत
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 06 Oct 2024 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार
ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड ग्लोबल (संयुक्त राज्य अमेरिका) के ताइक्वांडो के ग्रैंडमास्टर जून ली की संस्तुति पर पूर्व विधायक विवेक बंसल को फोर डैन ब्लैक बेल्ट दिया गया।

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य विवेक बंसल का नागरिक अभिनंदन करते हुए
- फोटो : स्वयं
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद कांग्रेस नेता विवेक बंसल को ताइक्वांडो में फोर डैन ब्लैक बेल्ट मिला है। इसके लिए जिला ओलंपिक संघ ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में एशियाड गेम्स में भारतीय वॉलीबॉल टीम का दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन भी पहुंचे।
विज्ञापन

Trending Videos
ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड ग्लोबल (संयुक्त राज्य अमेरिका) के ताइक्वांडो के ग्रैंडमास्टर जून ली की संस्तुति पर पूर्व विधायक विवेक बंसल को फोर डैन ब्लैक बेल्ट दिया गया। पूर्व विधायक के सम्मान में अलीगढ़ जिले के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों व समाजसेवियों ने मैरिस रोड स्थित एक मैरिज हॉल में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

विवेक बंसल ने कहा कि इस उपाधि से हम सभी का नहीं, बल्कि अलीगढ़ व उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ा है। मौके पर शाहबाज जियाउद्दीन, सलाउद्दीन वसी, मोहम्मद सोहेल अख्तर, शालिनी चौहान, प्रदीप रावत, मोहम्मद रिजवान, अनीस उर रहमान खान, सोम प्रकाश शर्मा आदि थे।