{"_id":"612d36068ebc3e219247bcc7","slug":"aligarh-news-city-office-news-ali271939235","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ः रात भर मनाया... तब सुबह हुआ अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ः रात भर मनाया... तब सुबह हुआ अंतिम संस्कार
विज्ञापन

महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल इलाके में बाइक मैकेनिक की पीट-पीटकर हत्या का मामला रात भर तूल पकड़े रहा। परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं था। मुआवजा व आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई जा रही थी। रात भर पुलिस परिवार को समझाती रही। दिन निकलने पर हंगामा और बढ़ गया। इस दौरान पूर्व मेयर शकुंतला भारती, एसीएम व सीओ के समझाने व उचित आश्वासन पर परिवार माना। तब जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
इगलास के गांव कारेका का 35 वर्षीय बाइक मैकेनिक चंद्रप्रकाश उर्फ भूरा परिवार के साथ सारसौल सरस्वती स्कूल के पास रहता था। रविवार सुबह वह काम पर निकला। इसके बाद उसकी लाश रॉयल रेजीडेंसी होटल के पास मिली थी। परिवार ने कुछ लोगों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में पत्नी कविता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मनमर्जी तरीके से तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसमें इसे एक्सीडेंट करार देने का प्रयास किया गया।
पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। मगर परिवार व आसपास के लोग मुआवजा, गिरफ्तारी आदि की मांग पर अड़ गए। देर रात ही खबर पर सीओ, एसीएम व पूर्व मेयर पहुंच गई थीं। रात में तहरीर बदलकर दे दी गई थी। उस समय किसी तरह बात शांत हो गई। मगर सुबह होते ही फिर परिवार ने वही मांग शुरू कर दी। इस पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती, एसडीएम केवी सिंह, सीओ द्वितीय मोहसिन खान पुलिस के साथ पहुंचे। परिवार को समझाया और मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद, सरकारी योजना में आवास आदि दिलाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ और परिवार माना। इसके बाद ही शव का दिन में अंतिम संस्कार हो सका।
हत्या में दो नामजद, तीन अज्ञात
इंस्पेक्टर बन्नादेवी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में कविता की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें सारसौल के आजाद मिस्त्री, हरेंद्र सिंह शीशे वाले को नामजद व तीन अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं। आरोप है कि चंद्रप्रकाश पर दुकान से चोरी के शक में रोककर बातचीत की गई। इसी दौरान उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान खबर पर वह पहुंची और पति को छोड़ने की गुहार की। मगर उसे धकियाकर भगा दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। इस घटना में सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
इगलास के गांव कारेका का 35 वर्षीय बाइक मैकेनिक चंद्रप्रकाश उर्फ भूरा परिवार के साथ सारसौल सरस्वती स्कूल के पास रहता था। रविवार सुबह वह काम पर निकला। इसके बाद उसकी लाश रॉयल रेजीडेंसी होटल के पास मिली थी। परिवार ने कुछ लोगों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में पत्नी कविता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मनमर्जी तरीके से तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसमें इसे एक्सीडेंट करार देने का प्रयास किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। मगर परिवार व आसपास के लोग मुआवजा, गिरफ्तारी आदि की मांग पर अड़ गए। देर रात ही खबर पर सीओ, एसीएम व पूर्व मेयर पहुंच गई थीं। रात में तहरीर बदलकर दे दी गई थी। उस समय किसी तरह बात शांत हो गई। मगर सुबह होते ही फिर परिवार ने वही मांग शुरू कर दी। इस पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती, एसडीएम केवी सिंह, सीओ द्वितीय मोहसिन खान पुलिस के साथ पहुंचे। परिवार को समझाया और मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद, सरकारी योजना में आवास आदि दिलाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ और परिवार माना। इसके बाद ही शव का दिन में अंतिम संस्कार हो सका।
हत्या में दो नामजद, तीन अज्ञात
इंस्पेक्टर बन्नादेवी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में कविता की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें सारसौल के आजाद मिस्त्री, हरेंद्र सिंह शीशे वाले को नामजद व तीन अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं। आरोप है कि चंद्रप्रकाश पर दुकान से चोरी के शक में रोककर बातचीत की गई। इसी दौरान उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान खबर पर वह पहुंची और पति को छोड़ने की गुहार की। मगर उसे धकियाकर भगा दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। इस घटना में सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।