Annual Function: स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाना है भव्य, मनाने के लिए दिए गए 1500 रुपये, लड्डू में चले जाएंगे यह
किसी विद्यालय में 277 बच्चे हों, तो सिर्फ लड्डू पर ही 1385 रुपये खर्च हो जाएंगे। बचे 125 रुपये में पंडाल लगेगा या चूने का छिड़काव होगा, सजावट होगी या सांस्कृतिक कार्यक्रम।
विस्तार
अलीगढ़ जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में वार्षिकोत्सव को लेकर अजीबो-गरीब हालात बन गए हैं। परिषदीय विद्यालयों को वार्षिकोत्सव मनाने के लिए सिर्फ 1500 रुपये की राशि दी गई है। वह भी समारोह भव्य तरीके से मनाने के लिए।
यह पूरी तरह नाकाफी है। सामान्य दुकान का एक लड्डू पांच रुपये है। इस तरह किसी विद्यालय में 277 बच्चे हों, तो सिर्फ लड्डू पर ही 1385 रुपये खर्च हो जाएंगे। बचे 125 रुपये में पंडाल लगेगा या चूने का छिड़काव होगा, सजावट होगी या सांस्कृतिक कार्यक्रम। यह सोचकर जिले के 2115 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक असमंजस में हैं कि जेब से खर्च करें या सिर्फ रस्म अदायगी।
ये भी एक विडंबना सामने आई है कि विभाग के विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के नाम पर अलग-अलग राशि आई है। 2093 विद्यालयों के 1500-1500 रुपये के हिसाब से 31 लाख 39 हजार 500 रुपये आए हैं, जबकि 22 पीएमश्री विद्यालयों के लिए 6000-6000 रुपये के हिसाब से एक लाख 32 हजार की राशि आई है। वार्षिकोत्सव का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा निखारना होता है, लेकिन यहां पूरा फोकस खर्च जोड़ने-घटाने पर आ गया है।
विद्यालय में 277 बच्चे पढ़ रहे हैं। वार्षिकोत्सव में अगर उन्हें पांच रुपये का लड्डू दें, तो 1385 रुपये खर्च हो जाएंगे। ऐसे में बची राशि से पंडाल आदि की व्यवस्था करना मुश्किल होगा।-मुकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अलीगढ़
शासन ने जो 1500 रुपये और छह हजार रुपये की राशि भेजी है, उसमें वार्षिकोत्सव का आयोजन होगा।-मनोज गिरि, एडी बेसिक अलीगढ़
