{"_id":"696a23ff8bd937c3680214dc","slug":"15-day-old-girl-dies-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: पिता ने 15 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: पिता ने 15 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार
नशे में पिता ने दंपत्ति के बीच झगड़े के दौरान अपनी 15 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। एक दिन पहले भी नशेड़ियों में जमकर लाठी-डंडे चले थे।
बच्ची की मौत के बाद जांच करती फोरेंसिक टीम
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन अंतर्गत कठपुला बर्छी बहादुर दरगाह के पास एक 15 दिन की मासूम बच्ची के मौत की घटना सामने आई है। आरोप है कि पिता ने बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि कठपुला बर्छी बहादुर दरगाह के पास नशे में पिता ने दंपत्ति के बीच झगड़े के दौरान अपनी 15 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। एक दिन पहले भी नशेड़ियों में जमकर लाठी-डंडे चले थे। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ नगर प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि 16 जनवरी को कठपुला पुल के निकट15 दिन की बच्ची के मृत्यु की सूचना उसकी मां ने दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बच्ची के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है।
