Panchayat Election: अनंतिम सूची प्रकाशित, अलीगढ़ 2.75 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाता, 34 हजार के नाम कटे
जो अनंतिम सूची जारी की गई, उसमें 18.88 लाख मतदाता शामिल किए हैं, उनमें 2 लाख 75 हजार 584 वोटर संभावित डुप्लीकेट माने गए। इनके नाम एक से अधिक स्थानों पर होने व दस्तावेजों में विसंगतियां हैं। इन संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन में जिले भर में 34 हजार 739 वोट काट दिए गए हैं।
विस्तार
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस क्रम में अलीगढ़ जिले के 18.88 लाख मतदाताओं की अनंतिम सूची का सत्यापन कराया गया। इनमें 2.75 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाता ऐसे हैं, जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर माने गए या उनके दस्तावेजों में विसंगतियां हैं। ऐसे मतदाताओं का सत्यापन करते हुए 34 हजार नाम सूची से काट दिए गए हैं। प्रदेश निर्वाचन मुख्यालय के निर्देश पर पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने की कवायद तेज की गई है। सत्यापन पूरा होने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। उसी सूची के आधार पर पंचायत चुनाव कराया जाएगा।
सत्यापन के लिए जो अनंतिम सूची जारी की गई, उसमें 18.88 लाख मतदाता शामिल किए हैं, उनमें 2 लाख 75 हजार 584 वोटर संभावित डुप्लीकेट माने गए। इनके नाम एक से अधिक स्थानों पर होने व दस्तावेजों में विसंगतियां हैं। इन संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन में जिले भर में 34 हजार 739 वोट काट दिए गए हैं।
अब अंतिम सत्यापन उन मतदाताओं का किया जा रहा है, जो इसी वर्ष में बढ़े हैं व उनकी आयु 24 वर्ष से ऊपर है। इनके सत्यापन के साथ-साथ संभावित डुप्लीकेट वोटरों के दावे-आपत्तियों का भी निस्तारण होगा। साथ में नए वोट भी बढ़ेंगे। इसके बाद 28 मार्च को अंतिम सूची जारी होगी।
अलीगढ़ जिले में करीब 2.75 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं को आयोग की ओर से चिह्नित किया गया था। इनका आधार कार्ड के जरिये सत्यापन में 34 हजार नाम काट कर अनंतिम सूची जारी की गई है। अब उसी सूची में इस वर्ष मेंं बढ़े 24 आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं का सत्यापन जारी है।-कौशल कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
24 आयु से ऊपर वाले पिछली बार कहां थे
आयोग का मानना है कि 24 की आयु से ऊपर वाले नाम इस वर्ष बढ़े हैं, वे पिछले चुनाव में यानि पांच वर्ष पहले कहां थे। तब उनके नाम किस वजह से नहीं बढ़े थे। उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। साथ में आधार आदि से मिलान के बाद ही उनका नाम सूची में शामिल रखा जाएगा। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आधार नंबर प्रस्तुत न करने पर मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों ने गांव स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। घर-घर जाकर मतदाताओं के आधार कार्ड, पारिवारिक रिकॉर्ड और पते का सत्यापन किया जाएगा।
सत्यापन के बाद यह होगी कार्रवाई
- मृत मतदाताओं को हटाया जाएगा
- दोहरे/तीहरे नामों को समाप्त किया जाएगा
- स्थानांतरित मतदाता चिह्नित होंगे
ब्लॉकवार संभावित डुप्लीकेट मतदाता
ब्लॉक - संभावित डुप्लीकेट मतदाता
खैर- 23675
टप्पल- 25455
चंडौस- 16000
अतरौली -29909
गंगीरी -38363
बिजौली -23572
अकराबाद -20211
जवां -21926
धनीपुर -17800
लोधा -14893
इगलास -20812
गोंडा -22948
