{"_id":"696e0f28d926a13b6c00bc75","slug":"fir-filed-against-false-information-about-fire-and-bomb-in-tejas-rajdhani-express-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: राजधानी एक्सप्रेस में आग व बम की झूठी सूचना देने वाले पर रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू, आरोपी के करीब पहुंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: राजधानी एक्सप्रेस में आग व बम की झूठी सूचना देने वाले पर रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू, आरोपी के करीब पहुंच
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार
झूठी सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर को चिह्नित कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में संयुक्त टीम सक्रिय है। आरोपी के करीब पहुंच गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
रवाना होती तेजस राजधानी एक्सप्रेस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली से पटना-बिहार जा रही राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस के एक कोच में 17 जनवरी देर रात आग व बम रखे होने की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। वहीं, फोन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी के करीब पहुंच गई है।
Trending Videos
जीआरपी रेलवे कंट्रोल रूम आगरा को फोन पर 17 जनवरी रात नाै बजे बजे गाड़ी संख्या 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में पहले आग फिर बम रखे होने की सूचना मिली। सूचना पर नॉन स्टॉप राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोककर जीआरपी, आरपीएफ व सिविल पुलिस ने डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता के साथ 45 मिनट तक चेकिंग की। सब कुछ सामान्य मिलने पर ट्रेन को गंतव्य को रवाना कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें... Aligarh News: दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में आग और बम की सूचना से मची खलबली, चेकिंग
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि मामले में सहायक स्टेशन अधीक्षक कैलाश चंद्र मीणा की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि झूठी सूचना देने वाले के मोबाइल नंबर को चिह्नित कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में संयुक्त टीम सक्रिय है। आरोपी के करीब पहुंच गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर सतर्कता, चेकिंग
तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद रविवार को रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दाैरान यात्रियों को जागरूक किया गया। आरपीएफ पोस्ट कमांडर डीपी सिंह व जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने प्लेटफॉर्म पर रहकर यात्रियों को जागरूक किया। स्टेशन व गाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। हालांकि, चेकिंग में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
