{"_id":"696dbbcbe250a728930ec0c4","slug":"owner-threw-the-elderly-worker-on-the-garbage-heap-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंसानियत शर्मसार: 10 साल कराई मजदूरी, पैर टूटा तो कूड़े के ढेर पर फेंक भागा मालिक, कचरा खाते मिला बुजुर्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंसानियत शर्मसार: 10 साल कराई मजदूरी, पैर टूटा तो कूड़े के ढेर पर फेंक भागा मालिक, कचरा खाते मिला बुजुर्ग
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार
राहगीरों ने जब यमुना एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे कूड़े के ढेर में एक अधेड़ को तड़पते और भूख के मारे कचरा खाते देखा, तो उनके होश उड़ गए। एक मालिक ने अपने बुजुर्ग मजदूर को मरने के लिए कूड़े के ढेर पर फेंक दिया।
कूड़े के ढेर पर पड़ा बुजुर्ग मजदूर दीपक
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
कूड़े के ढेर पर पड़ा बुजुर्ग भूख के मारे कचरा खाते देख लोग दंग रह गए। बुजुर्ग का पैर टूटा हुआ था और वह घायल अवस्था में अपनी भूख मिटा रहा था। एक मालिक ने 10 साल तक इस बुजुर्ग से मजदूरी कराई, जब उसका पैर टूट गया तो मरने के लिए कूड़े के ढेर पर मजदूर को फेंक गया।
Trending Videos
अलीगढ़ के टप्पल थाना अंतर्गत गांव सारौल के समीप यमुना एक्सप्रेसवे पर पुल के नीचे मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बिहार के रहने वाले दीपक पिछले 10 वर्षों से गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र स्थित छतांग गांव में एक व्यक्ति के पास मजदूरी कर रहा था। वह वहां भैंस के लिए चारा काटने और दूध निकालने का काम करता था। जब बुजुर्ग दीपक के पैर में गंभीर चोट आई और वह काम करने के लायक नहीं रहा, तो मालिक ने वफादारी का कर्ज चुकाने के बजाय उसे आधी रात को कचरे के ढेर पर फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 जनवरी को राहगीरों ने जब यमुना एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे कूड़े के ढेर में एक अधेड़ को तड़पते और भूख के मारे कचरा खाते देखा, तो उनके होश उड़ गए। राहगीरों ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भर्ती कराया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार ने न केवल उसका उपचार किया, बल्कि बुजुर्ग के लिए भोजन और उचित खान-पान की व्यवस्था कराई। फिलहाल अस्पताल में उसका उपचार जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार अधीक्षक ने बताया कि यह अत्यंत अमानवीय कृत्य है। बुजुर्ग की हालत नाजुक थी, उसे तुरंत उपचार और पोषण की आवश्यकता थी। अस्पताल प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी देखभाल कर रहा है। मामले पर अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर ट्विट किया है कि स्थानीय थाने पर कोई सूचना या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, थाना प्रभारी टप्पल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया ।
