{"_id":"696df135cfae370ef006bb41","slug":"multilevel-car-parking-and-shopping-complex-at-barahdwari-aligarh-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: फरवरी में खुलेगी मल्टीलेवल कार पार्किंग और शॉपिंग कांप्लेक्स, 50 करोड़ से बन रहा, 95 प्रतिशत काम हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: फरवरी में खुलेगी मल्टीलेवल कार पार्किंग और शॉपिंग कांप्लेक्स, 50 करोड़ से बन रहा, 95 प्रतिशत काम हुआ
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार
मल्टीलेवल पार्किंग के बनने से शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्रों में पार्किंग की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। लोग आसानी से गाड़ी पार्क कर सकेंगे। जिससे जाम काफी कम होगा।
बारहद्वारी स्थित नगर निगम का मल्टीलेवल कार पार्किंग और शॉपिंग कांप्लेक्स
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के बारहद्वारी चौराहे पर बन रहे मल्टीलेवल कार पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। कुछ छोटे-मोटे काम बाकी हैं। नगर निगम का लक्ष्य है कि जनवरी तक पूरा निर्माण खत्म हो जाए। फरवरी में यह सुविधा आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी।
Trending Videos
50 करोड़ रुपये से इसका निर्माण कार्य चल रहा है। परियोजना 95 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। वर्तमान में पेंटिंग, लाइट फिटिंग और बाहरी सुंदरीकरण तेजी से चल रहा है। फायर सेफ्टी सिस्टम लगाना, ट्रांसफाॅर्मर शिफ्ट करना, सड़क बनाना और बाहरी विकास कार्य भी होने हैं। यह काम तब शुरू हो पाएंगे, जब पहले से मौजूद कुछ दुकानें हटाई जाएंगी। नगर निगम ने इन दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है ताकि जल्द से जल्द जगह खाली हो और काम पूरा हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस मल्टीलेवल पार्किंग के बनने से शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्रों में पार्किंग की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। लोग आसानी से गाड़ी पार्क कर सकेंगे। जिससे जाम काफी कम होगा। कमर्शियल भवन से व्यापार बढ़ेगा।
