{"_id":"696e10deb0d7d09ce400d66c","slug":"report-filed-against-the-inspector-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज..अब बाकी छह के खिलाफ जुटाए जा रहे साक्ष्य, छह अन्य लोकसेवकों पर जांच तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज..अब बाकी छह के खिलाफ जुटाए जा रहे साक्ष्य, छह अन्य लोकसेवकों पर जांच तेज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
दरोगा नरेंद्र पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अब तक जो साक्ष्य जुटाए गए हैं, उनका सत्यापन करने के बाद चार्जशीट दायर की जाएगी।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज के दरोगा पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद अब एंटी करप्शन थाने की टीम ने छह अन्य मामलों में जांच तेज कर दी है। इन सभी के खिलाफ भी शासन के निर्देश पर जांच चल रही है, जिसमें जल्द कार्रवाई पूरी करने के लिए साक्ष्य संकलन का काम तेज कर दिया है।
Trending Videos
एंटी करप्शन थाने में कासगंज के दरोगा नरेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का पहला मामला दर्ज किया गया है। यह दरोगा पूर्व में जिले के चंडौस थाने में बतौर एसएसआई तैनात थे। तब उन्हें आगरा एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसी मामले में दरोगा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच खोली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में उजागर हुआ कि मूल रूप से बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र के दरोगा नरेंद्र सिंह ने वर्ष 2009 से 2022 तक आय से अधिक 56.6 लाख रुपये जुटाए। इस पर एंटी करप्शन थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में दर्ज किया गया था। वहीं, एंटी करप्शन थाना यूनिट द्वारा छह अन्य लोक सेवकों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच की जा रही है।
अब इन सभी के खिलाफ साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। ताकि उन पर भी आय से अधिक संपत्ति के आरोपों को लेकर कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर तय की जा सके। इनमें हाथरस के एक कोतवाल व दरोगा के अलावा एटा का एक लेखपाल, एक बांट माप निरीक्षक, एक जेई विद्युत व अलीगढ़ का लेखपाल शामिल है। एसएचओ एंटी करप्शन थाना देवेंद्र सिंह बताते हैं कि अन्य छह मामलों में भी जांच जारी है। जल्द निर्णय तय किए जाएंगे।
नरेंद्र पर अब दर्ज होगी चार्जशीट
दरोगा नरेंद्र पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अब तक जो साक्ष्य जुटाए गए हैं, उनका सत्यापन करने के बाद चार्जशीट दायर की जाएगी। चार्जशीट पर शासन से अभियोजन स्वीकृति ली जाएगी।
