{"_id":"696ddbe0f9cc6a1e1e0bb47b","slug":"drizzle-and-hailstorm-in-aligarh-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Weather: पहले कोहरे से गलन,अब बूंदाबांदी-ओलों ने बढ़ाई ठिठुरन, कुछ दिनों में मिल सकती है ठंड से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Weather: पहले कोहरे से गलन,अब बूंदाबांदी-ओलों ने बढ़ाई ठिठुरन, कुछ दिनों में मिल सकती है ठंड से राहत
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
ठंड बढ़ने से रैन बसेरों में लोगों की संख्या भी शाम के समय बढ़ गई। अलाव जलाने के लिए रखी लकडि़यां भी भीग गईं। सर्दी के अहसास के चलते शाम को अचानक से बाजारों में भी कम लोग दिखाई दिए।
अलीगढ़ में पड़े ओले और आग पर हाथ तापते लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच अलीगढ़ में 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं शाम के समय हल्की बारिश के बीच ओलों के गिरने से सर्दी और बढ़ गई। ठिठुरन बढ़ने से निराश्रित लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। इससे ठंड से राहत मिलेगी।
Trending Videos
जिले में पिछले दो दिन से घना कोहरा छाया हुआ था। इसी के चलते तापमान लगातार गिरा हुआ था। शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्यिस था। रविवार को यह 4.8 तक पहुंच गया। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा, जिससे गलन बनी हुई थी। दोपहर में थोड़ी धूप खिलने से राहत महसूस हुई। हालांकि, शाम छह बजे के बाद शहर व जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बीच ओले गिरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड बढ़ने से रैन बसेरों में लोगों की संख्या भी शाम के समय बढ़ गई। अलाव जलाने के लिए रखी लकडि़यां भी भीग गईं। सर्दी के अहसास के चलते शाम को अचानक से बाजारों में भी कम लोग दिखाई दिए। इधर, अब तापमान के स्तर में सुधार के संकेत हैं।
बच्चों और वृद्धों को सावधानी बरतने की जरूरत
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि इस मौसम में बच्चों और खासतौर से वृद्धों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की बहुत जरूरत है। जरा सी भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है।
ये एहतियात बरतें
- शरीर में पानी की कमी ना होने दें। पानी को गुनगुना करके पीयें।
- बच्चों को नियमित गुनगुने पानी से स्नान कराएं और उनके कपड़े प्रतिदिन बदलें।
- अधिक से अधिक मात्रा में तरल और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
- बासी खाने से परहेज करें। अगर वह खराब नहीं भी हुआ है तो भी उसको खाने से बचें क्योंकि उसमें बैक्टीरिया बन चुके होते हैं।
- जब तक धूप न निकल आए, सैर के लिए बाहर न निकलें
