{"_id":"696d9752392007630206ece4","slug":"karni-sena-files-a-police-complaint-against-cricketer-rinku-singh-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: क्रिकेटर रिंकू सिंह के खिलाफ करणी सेना ने थाने में दी तहरीर, जनभावनाएं आहत करने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: क्रिकेटर रिंकू सिंह के खिलाफ करणी सेना ने थाने में दी तहरीर, जनभावनाएं आहत करने का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 19 Jan 2026 08:00 AM IST
विज्ञापन
सार
आरोप है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, जिसमें एक गाड़ी में कुछ हिंदू देवताओं को काला चश्मा लगाकर अंग्रेजी गाना बजाते हुए एआई से दिखाया गया है।
रिंकू सिंह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट मुद्दा बनती जा रही है। इसी क्रम में पोस्ट को लेकर करणी सेना ने 18 जनवरी को सासनी गेट थाने में तहरीर दी है।
Trending Videos
करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित तोमर की अगुवाई में थाने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने तहरीर देकर कहा कि क्रिकेटर रिंकू सिंह की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, जिसमें एक गाड़ी में कुछ हिंदू देवताओं को काला चश्मा लगाकर अंग्रेजी गाना बजाते हुए एआई से दिखाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ में रिंकू को छक्के लगाते दिखाया गया है। इससे जनभावनाएं आहत हो रही हैं। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने उन्हें जांच के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
