{"_id":"5e50fd0f8ebc3ef3bc6ceaef","slug":"aligarh-women-protests-outside-kotwali-against-caa-nrc-npr","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़: नागरिकता कानून के खिलाफ हजारों की संख्या में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़: नागरिकता कानून के खिलाफ हजारों की संख्या में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sat, 22 Feb 2020 03:36 PM IST
विज्ञापन
प्रदर्शन पर बैठी महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अलीगढ़ में शनिवार को नागरिकता कानून के खिलाफ हजारों की तादात में महिलाएं ऊपरकोट कोतवाली पहुंचीं। वहां सभी महिलाएं कोतवाली के बाहर रास्ता जाम कर प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन के कारण शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों के बाजार पूरी तरह से बंद हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात है।
Trending Videos
मालूम हो कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में शाहजमाल ईदगाह के बाहर 24 दिनों से महिलाएं धरना पर बैठी हैं। शुक्रवार को धरनास्थल पर टेंट लगाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण आक्रोशत हो गई थीं। इसके बाद से ही गुस्साई महिलाएं हजारों की संख्या में ऊपर कोट कोतवाली के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने नागरिकता की वापसी तक प्रदर्शन पर बैठे रहने की चेतावनी दी है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।