{"_id":"694581c2a0c88c36c00b7122","slug":"audition-for-swaron-ka-spandan-in-aligarh-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वरों का स्पंदन: ऑडिशन में गूंजे राष्ट्रभक्ति गीत, 200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग, 23 को होगा फाइनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वरों का स्पंदन: ऑडिशन में गूंजे राष्ट्रभक्ति गीत, 200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग, 23 को होगा फाइनल
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:18 PM IST
सार
ऑडिशन में चयनित प्रतिभागी 23 दिसंबर को फाइनल में भाग लेंगे। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिमी यूपी के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह समेत गीत और संगीत की दुनिया के कई दिग्गज शामिल होंगे।
विज्ञापन
ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागी
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष में विश्व संवाद केंद्र बृज प्रांत के फिल्म आयाम की ओर से स्वरों का स्पंदन कार्यक्रम चल रहा है। जिसका फाइनल 23 दिसंबर को रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में दोपहर 12 बजे से हेगा। 19 दिसंबर को अलीगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर, आगरा रोड, सरस्वती विद्या मंदिर गोंडा रोड, डीएवी इंटर कॉलेज नौरंगाबाद, रामघाट रोड स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
Trending Videos
यहां राष्ट्रभक्ति के गीत गूंजे तो पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया। निर्णायक मंडल में शैलेंद्रदीप शालू, अश्वनी ठाकुर, जय प्रकाश सारस्वत, डॉ अंशु सक्सेना, राजाराम मित्र, चंद्रहास शर्मा, भक्ति साधना, रूप किशोर, शैलेंद्र विक्रम, ललित कुमार, चंद्रभूषण शर्मा, पुष्पेंद्र पाराशर रहे। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागी 23 दिसंबर को फाइनल में भाग लेंगे। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिमी यूपी के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह समेत गीत और संगीत की दुनिया के कई दिग्गज शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृज प्रांत के 29 जिलों से प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। गीतों का एलबम तैयार करके इसे देश दुनिया तक ले जाने की तैयारी है। जिससे संघ के गीत घर- घर गुनगुनाए जाएं। गीत विशेषज्ञ जय प्रकाश सारस्वत ने कहा कि बृज प्रांत में राष्ट्रभक्ति के गीतों की इतनी बड़ी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है। यहां आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविंद, विभाग कार्यवाह योगेश आर्य, प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा, राज नारायण सिंह, आलोक याज्ञनिक आदि मौजूद रहे।
