{"_id":"697a6cfe63174ef6f40c13cb","slug":"car-riders-robbed-a-bullion-trader-at-gunpoint-aligarh-news-c-297-1-ddu1001-101922-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: कार सवारों ने तमंचे के बल पर सराफा कारोबारी से की लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: कार सवारों ने तमंचे के बल पर सराफा कारोबारी से की लूट
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के पास कार सराफा कारोबारी से कार सवार पांच बदमाशों ने बुधवार की रात तमंचे के बल पर लूट की। लूट के बाद बदमाश भागे तो सौ मीटर दूर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में घुस गई। कार न निकलने पर वह कार छोड़कर भाग गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव रामनगर निवासी अजीत यादव की दादों कस्बे में यादव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर कार से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में हुसैनपुर के समीप पहले से सड़क किनारे घात लगाए खड़े कार सवार बदमाशों ने हाथ देकर उनकी कार रुकवा ली।
अजीत ने बताया है कि बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ते हुए तमंचा दिखाकर दो बैग छीन लिए और फरार हो गए। बैग में एक सोने की जंजीर, दो चांदी की कौंधनी व दुकान की चाबियां थीं। लूट की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटना स्थल से करीब सौ मीटर दूर एक सफेद रंग की कार सड़क किनारे खेत में मिली है। कोरोबारी ने बताया है कि उसी कार में सवार होकर बदमाश भागे थे। थाना प्रभारी सरिता द्विवेदी ने बताया है कि कार को कब्जे में ले लिया है। संभव है अनियंत्रित होकर कार खेत में चली गई हो। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव रामनगर निवासी अजीत यादव की दादों कस्बे में यादव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर कार से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में हुसैनपुर के समीप पहले से सड़क किनारे घात लगाए खड़े कार सवार बदमाशों ने हाथ देकर उनकी कार रुकवा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजीत ने बताया है कि बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ते हुए तमंचा दिखाकर दो बैग छीन लिए और फरार हो गए। बैग में एक सोने की जंजीर, दो चांदी की कौंधनी व दुकान की चाबियां थीं। लूट की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटना स्थल से करीब सौ मीटर दूर एक सफेद रंग की कार सड़क किनारे खेत में मिली है। कोरोबारी ने बताया है कि उसी कार में सवार होकर बदमाश भागे थे। थाना प्रभारी सरिता द्विवेदी ने बताया है कि कार को कब्जे में ले लिया है। संभव है अनियंत्रित होकर कार खेत में चली गई हो। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है।
