{"_id":"6822261a1ca60ca0bf05d179","slug":"cbse-students-are-waiting-for-their-results-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"CBSE: 15300 विद्यार्थियों को नतीजे का इंतजार, इसी सप्ताह आ सकता है रिजल्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CBSE: 15300 विद्यार्थियों को नतीजे का इंतजार, इसी सप्ताह आ सकता है रिजल्ट
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 May 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
सार
अप्रैल में अंतिम सप्ताह में यूपी बोर्ड और आईसीएसई के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि मई के पहले सप्ताह में सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएगा।

सीबीएसई
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार दो मई से विद्यार्थी कर रहे हैं। फरवरी में 10वीं में 8800 और 12वीं में 6500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
विज्ञापन
Trending Videos
अप्रैल में अंतिम सप्ताह में यूपी बोर्ड और आईसीएसई के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि मई के पहले सप्ताह में सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएगा। 12वीं की परीक्षा दे चुके मयंक ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद अंक के आधार पर आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र राहुल ने बताया कि अगर नतीजे आ जाते तो अच्छा होता। अभिभावक गौरव कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद ही बच्चे को विज्ञान वर्ग से पढ़ाएं या कॉमर्स से, यह तय हो सकेगा। सीबीएसई की सिटी को-आर्डिनेटर आरती झा ने बताया कि बोर्ड से परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित नहीं की गई है। जैसे ही तिथि घोषित होगी, जानकारी दे दी जाएगी।