सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Aligarh Inter State Bus Terminal

Aligarh ISBT: अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास हाईवे पर बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा, पनैठी पर चार एकड़ जमीन मिली

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Tue, 13 May 2025 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार

अलीगढ़ आईएसबीटी को सेटेलाइट बस स्टैंड की तरह संचालित किया जाएगा। यानी दूसरे शहरों से आने और जाने वाली बसें यहां से ही संचालित होंगी। यह बसें शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरेंगी, बल्कि हाईवे से ही बसों का संचालन होगा।

Aligarh Inter State Bus Terminal
पनैठी पर रोडवेज बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित जमीन - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ शहरवासियों को जल्द ही अलीगढ़- कानपुर हाईवे पर रोडवेज का नया अंतरराज्यीय बस अड्डा मिल सकता है। रोडवेज अफसरों की मांग पर जिला प्रशासन ने अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास पनैठी में चार एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है। अब रोडवेज अफसर इसका प्रस्ताव तैयार कराकर उसे शासन को भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। जिला प्रशासन ने जाम की समस्या को लेकर शहर में करीब डेढ़ साल से गांधीपार्क बस अड्डे से बसों का संचालन बंद करा रखा है।

Trending Videos


बस अड्डे के लिए हाईवे पर पनैठी, मथुरा बाईपास, आगरा रोड, नादा पुल, खेरेश्वर चाैराहा के पास उपयुक्त जमीन की तलाश की गई। इन सभी स्थानों को रोडवेज अफसरों को दिखाया गया। जिनमें से अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास पनैठी ओवरब्रिज से चार एकड़ जमीन मानक के अनुसार पाई गई है। यह भूमि तहसील कोल प्रशासन ने आरक्षित करते हुए रोडवेज को उपलब्ध करा दी है। यह बस अड्डा शहर के यातायात को बेहतर बनाने और विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा। इस बस अड्डे को सेटेलाइट बस स्टैंड मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

पनैठी में बस अड्डा बन जाने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में आसानी रहेगी। जाम से भी नहीं जूझना पड़ेगा। इससे समय व पैसे दोनों की बचत होगी।- राजेश कुमार, अल्हदादपुर

अभी तक दूसरे शहरों में जाने के लिए हाईवे पर घंटों बसों का इंतजार होता है।- फिरोज खान, भोपतपुर गडराना

सेटेलाइट बस स्टैंड के रूप में होगा संचालन

यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि अलीगढ़ एयरपोर्ट के पास पनैठी में हाईवे पर चार एकड़ जमीन प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। इसका प्रस्ताव जल्द तैयार कराकर उसे शासन की मंजूरी व धन उपलब्धता के लिए परिवहन निगम मुख्यालय भिजवाया जाएगा। इसे सेटेलाइट बस स्टैंड की तरह संचालित किया जाएगा। यानी दूसरे शहरों से आने और जाने वाली बसें यहां से ही संचालित होंगी। यह बसें शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरेंगी, बल्कि हाईवे से ही बसों का संचालन होगा।
अलीगढ़ आईएसबीटी के लिए प्रस्तावित जमीन
खास बातें
  • यातायात को सुगम बनाने और शहर के विकास को बढ़ावा देने के लिए होगा निर्माण
  • नया बस अड्डा पनैठी में करीब चार एकड़ जमीन पर बनेगा
  • सेटेलाइट बस स्टैंड को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा
  • बस अड्डे पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी
  • प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया समेत अन्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध

मुख्य बातें
  • अभी तक रोडवेज के शहर में गांधीपार्क, मसूदाबाद व सारसाैल बस स्टैंड बने हुए हैं
  • अलीगढ़ परिक्षेत्र में संचालित होती हैं 680 बसें
  • नगर विकास विभाग व स्मार्ट सिटी के सहयोग से 25 ई- बसों का विभिन्न रूटों पर हो रहा है संचालन
  • राजस्व विभाग ने रोडवेज को उपलब्ध कराई जमीन
  • शासन को जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed