{"_id":"6568a6a744160ff9ef047156","slug":"cricketer-rinku-singh-selected-in-indian-team-for-south-africa-tour-2023-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन, पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन, पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 30 Nov 2023 08:47 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह का चयन दक्षिणा अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की। टीम में शामिल रिंकू सिंह तीन टी-20 मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलेंगे। पहला टी-20 मैच 10 दिसंबर को डरबन में है।

रिंकू सिंह
- फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ जिले के क्रिकेटर रिंकू सिंह का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया है। वह पहली बार एक दिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम में रिंकू के चयन होने पर उनके परिजनों, प्रशिक्षक मसूदुज्जफर अमीनी और प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। 30 नवंबर को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की। टीम में शामिल रिंकू सिंह तीन टी-20 मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलेंगे। पहला टी-20 मैच 10 दिसंबर को डरबन में है। अंतिम एक दिवसीय मैच 21 दिसंबर को है।
रिंकू के पिता खानचंद गैस सिलिंडर बांटने का काम करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पांच टी-20 मैचों की सीरीज में दो मैचों में शानदार पारी खेली। एक मैच में उन्होंने अपने दम पर जिताया भी था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच 1 नवंबर को होगा। पिछले महीने चीन में एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रिंकू ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। अगस्त-2023 में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों के टी-20 सीरीज में रिंकू भारतीय टीम का हिस्सा थे।