{"_id":"6946945de424c71d3308f605","slug":"election-of-barhasaini-college-society-of-aligarh-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव कल, दोनों खेमों ने झोंकी पूरी ताकत, 4800 मतदाता करेंगे मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी चुनाव कल, दोनों खेमों ने झोंकी पूरी ताकत, 4800 मतदाता करेंगे मतदान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:50 PM IST
सार
इस चुनाव में देश दुनिया में रहने वाले 4800 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें सर्वाधिक मतदाता अलीगढ़ जिले में हैं। इसके अलावा आगरा, बदायूं, मुरादाबाद, हाथरस, कासगंज, एटा, खुर्जा, बुलंदशहर, चंदौसी, डिबाई, बहजोई, इस्लामनगर, बिल्सी, अहमदाबाद, नासिक, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर आदि जिलों के भी मतदाता शामिल हैं। कुछ मतदाता विदेशों में भी हैं।
विज्ञापन
मतदान प्रतीकात्मक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय का संचालन करने वाली बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में है। कल 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए दो खेमों में तगड़ी रस्साकशी है। पिछले कई बार से सोसाइटी पर काबिज खेमा फिर से अपना रसूख बरकरार रखने के लिए जोर लगाए हुए है। वहीं विपक्षी खेमे ने भी पूरी ताकत लगा रखी है।
Trending Videos
कॉलेज सोसाइटी में प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ संयुक्त सचिव, कनिष्ठ संयुक्त सचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित सात पदों व 14 सदस्यों समेत कुल 21 पदों पर चुनाव होना है। इसके लिए 43 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। निर्वाचन अधिकारी भुवनेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को मतदान व सोमवार को मतगणना होगी। इधर, नामांकन प्रक्रिया व अंतिम सूची जारी होने के बाद दावेदार व समर्थक जनसंपर्क करने और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए ताकत लगाए हैं। पूरा चुनाव हर बार की तरह इस बार भी दो खेमों में बंटा हुआ है। चूंकि एक खेमा पहले कई बार से इस सोसाइटी पर काबिज है। इसलिए विपक्षी खेमा भी अपना प्रदर्शन बेहतर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। इसके लिए लोगों में जोड़तोड़ करने से लेकर वोटों को प्रभावित करने तक के लिए हर प्रयास दोनों खेमों के स्तर से हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस चुनाव में देश दुनिया में रहने वाले 4800 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें सर्वाधिक मतदाता अलीगढ़ जिले में हैं। इसके अलावा आगरा, बदायूं, मुरादाबाद, हाथरस, कासगंज, एटा, खुर्जा, बुलंदशहर, चंदौसी, डिबाई, बहजोई, इस्लामनगर, बिल्सी, अहमदाबाद, नासिक, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर आदि जिलों के भी मतदाता शामिल हैं। कुछ मतदाता विदेशों में भी हैं। जिन्हें मतदान के लिए बुलाने का पूरा प्रयास हो रहा है।
ये प्रत्याशी हैं आमने -सामने
प्रधान
1- धीरेंद्र कुमार गुप्ता
2- डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय
वरिष्ठ उपप्रधान
1- प्रज्ञा वार्ष्णेय
2- सीए सचिन आर्य
उपप्रधान कनिष्ठ
1- आमोद कुमार महाशय
2- राजीव कुमार वार्ष्णेय
सचिव
1- सीए गौरव वार्ष्णेय
2- आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट,
3- गौरव वार्ष्णेय
वरिष्ठ संयुक्त सचिव
1- संदीप कुमार
2- मुकेश वार्ष्णेय
कनिष्ठ संयुक्त सचिव
1- स्वाति गुप्ता
2- घनेंद्र कुमार गुप्ता
कोषाध्यक्ष
1- राजीव कुमार वार्ष्णेय
2- अनूप कुमार गुप्ता
1- धीरेंद्र कुमार गुप्ता
2- डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय
वरिष्ठ उपप्रधान
1- प्रज्ञा वार्ष्णेय
2- सीए सचिन आर्य
उपप्रधान कनिष्ठ
1- आमोद कुमार महाशय
2- राजीव कुमार वार्ष्णेय
सचिव
1- सीए गौरव वार्ष्णेय
2- आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट,
3- गौरव वार्ष्णेय
वरिष्ठ संयुक्त सचिव
1- संदीप कुमार
2- मुकेश वार्ष्णेय
कनिष्ठ संयुक्त सचिव
1- स्वाति गुप्ता
2- घनेंद्र कुमार गुप्ता
कोषाध्यक्ष
1- राजीव कुमार वार्ष्णेय
2- अनूप कुमार गुप्ता
