Aligarh: बेटे की मौत के 36 घंटे बाद बाप ने तोड़ा दम, दादा ने जमीन की नाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
बेटे सोनू की मौत के 36 घंटे बाद बाप प्रवेश ने भी दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज में रात में ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को दिन भर प्रवेश को बचाने के प्रयास होते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।
विस्तार
अलीगढ़ के बरौला जाफराबाद में पैतृक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में हुए खूनी संघर्ष के बाद 19 दिसंबर को दादा ने जमीन का हिस्सा बड़े बेटे के परिवार के नाम कर दिया। इस हमले में सोनू की मौत हो गई थी। उनके पिता प्रवेश ने भी 19 दिसंबर की रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें... Aligarh News: संपत्ति विवाद में बाप-बेटे को मारी गोली, लड़के की हुई मौत, पिता की हालत नाजुक
18 दिसंबर को बरौला जाफराबाद के मोहल्ला जाहरवीर नगर में पैतृक संपत्ति के विवाद में भाइयों में विवाद हो गया था। इसमें रवेंद्र-दिनेश पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से सोनू की मौत हो गई। दादा हरदयाल ने मृत सोनू के पांच वर्ष के बेटे व दूसरे भाई किशन गोपाल के नाम संपत्ति में से हिस्से की लिखा पढ़ी कर दी। तहसील में पूरी कराई गई। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार इस मामले में नामजद किए गए प्रवेश के सगे भाई रवेंद्र, दिनेश व भतीजे कृष्णा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से टीम देर शाम तक पूछताछ कर रही थी। शनिवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा।
पहले रवेंद्र का सिर फटा, तब जवाब में की फायरिंग
बृहस्पतिवार को हुए झगड़े को लेकर देर शाम तक हुई पूछताछ में तीनों आरोपियों से उजागर हुआ कि सुबह विवाद हो रहा था। इस दौरान प्रवेश व रवेंद्र में मारपीट हो गई थी। खबर पर सोनू आ गया। दोनों ने मिलकर रवेंद्र संग मारपीट की। इसमें रवेंद्र का सिर फट गया। इसके बाद झगड़ा बढ़ा व गुस्से में फायरिंग की गई। हिरासत में लिए गए रवेंद्र के सिर पर पट्टी बंधी पाई गई है।
फेफड़े को भेदते हुए गोली ने तोड़ दी थी पसली
सोनू के शव का वीडियोग्राफी के बीच पैनल के जरिए पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार उसे हमलावरों ने दो गोलियां मारी थीं। एक गोली छाती के रास्ते से फेफड़े को भेदते व पसली को तोड़ते हुए आर-पार हो गई थी। अधिक रक्तस्राव होने पर इस गोली ने ही उसकी जान ले ली। दूसरी गोली बगल के रास्ते से मारी गई थी जो शरीर में ही फंसकर रह गई। इसकी जानकारी एक्सरे के बाद मिल सकी।
बेटे की मौत के 36 घंटे बाद बाप ने तोड़ा दम
बेटे सोनू की मौत के 36 घंटे बाद बाप प्रवेश ने भी दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज में रात में ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को दिन भर प्रवेश को बचाने के प्रयास होते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात 12 बजे प्रवेश को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे बंटवारे के विवाद में हुई थी। यहां दो छोटे भाई व एक भतीजे ने फायरिंग की। बड़े भाई प्रवेश व उसका बेटा सोनू गोली लगने से घायल हुए। इनमें से सोनू को मेडिकल में मृत घोषित कर दिया गया। प्रवेश के दायीं बगल से लगी गोली से आंतों में घाव व संक्रमण होने पर रात में ऑपरेशन किया गया। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने रात में मृत्यु की पुष्टि की है।
