{"_id":"68218884647e13629f0353f2","slug":"entering-the-house-and-molesting-a-woman-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, पति ने किया विरोध तो उसे भी पीटा, फायरिंग कर फरार, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, पति ने किया विरोध तो उसे भी पीटा, फायरिंग कर फरार, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 11:05 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने जांच में पाया कि सनी पर लूट आदि के कई मुकदमे हैं। वह छह बार जेल जा चुका है। पूर्व में एक मुकदमे में खुद पीड़ित पक्ष ने ही उसकी जमानत कराई थी। अब सनी तारीख पर नहीं जा रहा था। इसी बात पर विवाद हुआ था।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
अलीगढ़ के महुआ खेड़ा इलाके में एक बदमाश तमंचा लेकर घर में घुस गया और मंदिर से पूजा कर लौटी महिला से मारपीट व छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के पति को भी पीटा, उसके बाद तमंचे से फायर कर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के भाई को शांति भंग में पाबंद किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पीड़ित पक्ष ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी कर 10 मई सुबह घर आकर सो गए थे। सुबह दस बजे उनकी पत्नी मंदिर से पूजा कर आई और गेट बंद कर रही थी, तभी सनी नाम का युवक गाली-गलौज करते हुए दरवाजे पर ईंट फेंकने लगा। इसके बाद तमंचा लेकर घर में घुस आया और पत्नी से छेड़खानी कर दी। शोर शराबे पर जब महिला के पति जागे तो उनके साथ भी मारपीट करते हुए तमंचे से फायर कर दिया। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। शोर पर सनी का भाई बंटी भी आ गया। उसने भी मारपीट की। भीड़ के एकत्रित होने पर दोनों भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि सनी पर लूट आदि के कई मुकदमे हैं। वह छह बार जेल जा चुका है। पूर्व में एक मुकदमे में खुद पीड़ित पक्ष ने ही उसकी जमानत कराई थी। अब सनी तारीख पर नहीं जा रहा था। इसी बात पर विवाद हुआ था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सनी पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मारपीट में सहयोगी रहे उसके भाई बंटी को शांति भंग में पाबंद किया है। सीओ द्वितीय राजीव द्विवेदी के अनुसार सनी को तलाश किया जा रहा है।