{"_id":"6821a38308ec9cc5900f14a5","slug":"investigation-begins-into-demand-for-re-medical-in-police-recruitment-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस भर्ती: दोबारा मेडिकल के लिए दो लाख रुपये मांगने की जांच शुरू, ऑडियो की आवाज पहचानने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस भर्ती: दोबारा मेडिकल के लिए दो लाख रुपये मांगने की जांच शुरू, ऑडियो की आवाज पहचानने की कोशिश
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑडियो से संबंधित समाचार अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद एसएसपी ने एसपी यातायात को जांच के निर्देश दिए। पुलिसकर्मी ऑडियो में शामिल व्यक्ति की बातचीत के आधार पर आवाज पहचान के लिए एडी कार्यालय भी पहुंचे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रतीकात्मक
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के मेडिकल फिटनेस में फेल अभ्यर्थियों से री-मेडिकल में पास कराने के नाम पर दो लाख रुपये मांगने संबंधी ऑडियो की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ऑडियो को स्वास्थ्य विभाग ने सही नहीं माना था, लेकिन अमर उजाला में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने एसपी यातायात को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
यह ऑडियो 28 अप्रैल को वायरल हुआ। बातचीत के आधार पर बताया जा रहा है कि यह ऑडियो मेडिकल में फेल हुए अभ्यर्थी के रिश्तेदार व एडी हेल्थ कार्यालय के कर्मचारी का है। इसके वायरल होने पर उसी दिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह कहते हुए बात खत्म कर दी कि ऑडियो सत्य नहीं लग रहा। फिर भी सच्चाई की जांच करा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, ऑडियो से संबंधित समाचार अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद एसएसपी ने एसपी यातायात को जांच के निर्देश दिए। इसी क्रम में 10 मई को पुलिसकर्मी ऑडियो में शामिल व्यक्ति की बातचीत के आधार पर आवाज पहचान के लिए एडी कार्यालय भी पहुंचे। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम यही कहते हैं कि प्रकरण में जांच शुरू की गई है। सभी पक्षों से बात की जाएगी। पहले पहचान के प्रयास हो रहे हैं। जो सही होगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।