{"_id":"6821b625c9f0442ed4006f3d","slug":"nagar-vikas-vibhag-special-secretary-satya-prakash-patel-reached-aligarh-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: नगर विकास विभाग के विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल पहुंचे अलीगढ़, जानी शहर में नाला सफाई की हकीकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: नगर विकास विभाग के विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल पहुंचे अलीगढ़, जानी शहर में नाला सफाई की हकीकत
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार
शासन के दूत के रूप में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव का अलीगढ़ आगमन हुआ। बारिश से पहले फुल भरे नालों का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने रावण टीला, सुरेन्दनगर स्थित सीवर पंपिंग स्टेशन, रावण टीला पानी की टंकी, नलकूप का भी निरीक्षण किया।

नाले का निरीक्षण करते नगर विकास विभाग के विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल
- फोटो : नगर निगम

विस्तार
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने शहर में नाला सफाई की जमीनी हकीकत जानी। साथ ही शहर में जल निकासी, सड़क निर्माण और पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया। उन्होंने नाला सफाई में ठेकेदार के साथ-साथ नगर निगम को पोकलैंड मशीनों का इस्तेमाल करने, सीएमएनएसवाई योजना का लाभ समाज के निम्न वर्ग तक पहुंचाने के लिए सड़कों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
Trending Videos
सत्य प्रकाश पटेल ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाला-नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था किये जाने हेतु जनपद एटा, कासगंज, अलीगढ़ एवं हाथरस में स्थलीय निरीक्षण के कार्यक्रम अनुसार 12 मई सुबह क्वारसी बाईपास, ज़ाफ़री ड्रेन, सिंधौली बाईपास, पीएसी, देवसेनी, धनीपुर, बीज गोदाम के बराबर रॉयल सिटी ओज़ोन सिटी, एटा चुंगी, रावणटीला स्थित पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल ने ठेकेदार की पोकलैंडमशीनों की संख्या को बढ़ाये जाने नगर निगम के पास उपलब्ध अपनी पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल भी अन्य नालों पर किया जाए ताकि मानसून से पहले सभी नाले पूरी तरह से साफ हो जाएं। धनीपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत बीज गोदाम के बराबर रॉयल सिटी में बनाई गई सीसी सड़क का निरीक्षण किया। रावण टीला, सुरेन्दनगर स्थित सीवर पंपिंग स्टेशन, रावण टीला पानी की टंकी, नलकूप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आगरा रोड पर बनाये गए नए सीवर पम्पिंग हाउस का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार, पशु कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा सहायक, अभियंता सिब्ते हैदर, रामजीलाल देशदीपक अहसान रब आदि मौजूद रहे।