{"_id":"6821a876e71826965a051deb","slug":"name-registered-on-waqf-property-by-doing-fraud-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"नगर निगम से फाइल उड़ाई: वक्फ संपत्ति पर दर्ज कराया नाम, अलीगढ़ के यूसुफ पर लगा फर्जीवाड़ा करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नगर निगम से फाइल उड़ाई: वक्फ संपत्ति पर दर्ज कराया नाम, अलीगढ़ के यूसुफ पर लगा फर्जीवाड़ा करने का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ के जोहरा बाग दोदपुर निवासी युसूफ जमाल पर आरोप लगाया है कि उसने नगर निगम कर्मचारियों से सेटिंग कर संपत्ति अपने नाम दर्ज करा ली।

वक्फ संपत्ति
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बरेली शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस स्थित वक्फ बोर्ड की बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए शातिरों ने नगर निगम कर्मचारियों से सांठगांठ कर मूल पत्रावली ही गायब करा दी। इसके बाद वक्फ संपत्ति पर अपना नाम दर्ज करा लिया। मामला उजागर होने पर मुतवल्ली ने कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फर्जीवाड़ा करने का आरोप अलीगढ़ के जोहरा बाग दोदपुर निवासी युसूफ जमाल पर लगा है।
विज्ञापन
Trending Videos
मुतवल्ली बरकत नबी खान ने एसपी सिटी मानुष पारीक को बताया कि नगर निगम के रिकॉर्ड में वर्ष 1944 से सिविल लाइंस इलाके में वक्फ संपत्ति दर्ज है। इस बेशकीमती संपत्ति को हड़पने के लिए अलीगढ़ के जोहरा बाग दोदपुर निवासी यूसुफ जमाल ने गनपतराय बागला और नासिर सईद के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम कर्मचारियों से सेटिंग कर संपत्ति अपने नाम दर्ज करा ली। जब उन्होंने नगर निगम में शिकायत की तो संपत्ति को दोबारा वक्फ में दर्ज कर लिया गया। एसपी सिटी के आदेश पर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।