सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Husband committed suicide in the morning and wife in the evening

लव मैरिज के 11वें महीने: सुबह पति और शाम को पत्नी ने दी जान, प्यार से लेकर फंदे पर लटकने तक प्रेम कहानी का अंत

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 25 Dec 2025 10:34 AM IST
सार

तरुण उर्फ तत्नू के अंजली से प्रेम संबंध हो गए। दोनों के सजातीय न होने के कारण परिवार में पाबंदियां लगीं, दोनों ने घर छोड़ दिया। वे साथ कहीं चले गए। इसके बाद प्रेम विवाह कर वे वापस आए। शादी करके आने के बाद युवक परिवार ने दोनों को घर में शरण दे दी, लेकिन एक माह बाद ही युवती का विवाद होने लगा। 

विज्ञापन
Husband committed suicide in the morning and wife in the evening
मृतक अंजली और तरूण - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ महानगर के बन्ना देवी क्षेत्र के बीमा नगर में प्रेम विवाह के 11वें माह में ही 24 दिसंबर सुबह युवक तरुण ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। इसके चंद घंटे बाद शाम को उसकी पत्नी ने मौसी के घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली। दोनों के परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में उजागर हुआ है कि प्रेम विवाह के बाद युवती युवक पर संदेह करती थी। यही विवाद का कारण बना।

Trending Videos


एसएचओ बन्ना देवी विजय सिंह ने बताया कि घटनाक्रम के अनुसार बीमा नगर का 21 वर्षीय तरुण उर्फ तन्नू ठेके पर नगर निगम में व शादी विवाह आयोजनों में काम करता था। उसके मोहल्ले में 200 मीटर दूरी पर रहने वाली हमउम्र अंजली से प्रेम संबंध हो गए। दोनों के सजातीय न होने के कारण परिवार में पाबंदियां लगीं, लेकिन मई 2024 में दोनों ने घर छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


वे साथ कहीं चले गए। इसके बाद जनवरी 2025 में प्रेम विवाह कर वे वापस आए। शादी करके आने के बाद युवक परिवार ने दोनों को घर में शरण दे दी, लेकिन एक माह बाद ही युवती का विवाद होने लगा। इसके चलते युवक युवती ने मोहल्ले में ही अपने घर से कुछ दूरी पर किराये पर कमरा ले लिया, लेकिन उनमें कलह बंद नहीं हुई।

पड़ोसियों ने बताया कि रात में भी विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी किसी समय मायके चली गई। सुबह करीब नौ बजे तक जब तरुण कमरे से नहीं निकला तो उसी घर के ऊपरी हिस्से में रहने वाले किरायेदार की जंगले से नजर तरुण के लटके शव पर पड़ी। उसके शोर पर परिजन आ गए। जंगले से ही घुसने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बन्ना देवी क्षेत्र में युवती की मौत के बाद विलाप करते परिवार के लोगबाद में दरवाजा तोड़कर तरुण को फंदे से उतारा व मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को खबर मिली तो आगे की प्रक्रिया शुरू हुई। अभी शव पोस्टमार्टम के बाद तरुण के घर भी नहीं पहुंचा था कि शाम चार बजे पता चला कि अंजली अपने मायके से अपनी मौसी के घर सूत मिल पर चली गई थी। वहां उसने भी फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। तब पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की।

दोनों ने प्रेम विवाह के बाद अलग रहना शुरू किया, लेकिन बाद में युवती के शक करने पर हुए विवाद में पहले युवक ने और बाद में युवती ने आत्महत्या की है। बाकी जांच जारी है।-कमलेश कुमार, सीओ द्वितीय

युवती व मायके पक्ष पर रिपोर्ट दर्ज

तरुण की आत्महत्या के बाद सुबह उसके परिजन व अन्य लोग एकत्रित होकर थाने पहुंच गए थे। वहां उन्होंने आरती व उसके मायके पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि अंजली उस पर हमसे रिश्ते रखने का विरोध करती थी। साथ में तरुण पर दूसरी लड़कियों से संबंध होने का शक करती थी। इसी बात पर उनमें विवाद बढ़ने लगा था। इसी वजह से तरुण ने आत्महत्या की है। इस आरोप के तहत आरती व उसके मायके वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

युवती का परिवार बोला-नहीं था हमसे कोई नाता
युवती की आत्महत्या की खबर पर पुलिस ने जब बात की तो उसके परिवार ने साफ कह दिया कि उसके घर छोड़कर जाने के बाद से उनका उससे कोई नाता नहीं था। तरुण ने आत्महत्या किस वजह से की, उन्हें नहीं मालूम। यह भी बताया कि वह रात या सुबह हमारे घर नहीं आई। रिश्तेदारी में किस तरह पहुंची, ये भी उन्हें नहीं मालूम। हां, शाम को उसकी आत्महत्या की खबर जरूर रिश्तेदारी से मिली है।

तीन बहनों में अकेला था तरुण
तरुण के पिता भी मजदूरी करते हैं। वह तीन बहनों के बीच अकेला भाई थी। जब वह अंजली को लेकर गया, तब परिजन उसके प्रति गुस्से में थे, लेकिन जनवरी में वापस आने पर परिवार ने दोनों को स्वीकार लिया था। मुश्किल से एक माह दोनों घर में रहे। बाद में विवाद बढ़ने पर परिवार की सहमति से ही वह अलग हुआ। इसके बाद वह तो अपने घर परिजनों से मिलने जाता था, लेकिन युवती नहीं जाती थी। उसकी बहनें भी उससे मिलने आ जाती थीं। बुधवार सुबह भी उसकी बहन तरुण के किराये के घर में छत पर अपनी भाभी से मिलने गई, लेकिन उस समय तक तरुण आत्महत्या कर चुका था। आरती के न मिलने पर वह छत पर टहल रही थी, तभी पड़ोसी ने तरुण की आत्महत्या का शोर मचाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed