{"_id":"695f4e8a144f865959076c33","slug":"income-tax-department-raid-into-hicks-thermometer-continues-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raid: हिक्स थर्मामीटर में डिजिटल डेटा-कच्चे खातों की जांच पड़ताल जारी, खंगाले जा रहे ईमेल-व्हाट्सएप चैट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raid: हिक्स थर्मामीटर में डिजिटल डेटा-कच्चे खातों की जांच पड़ताल जारी, खंगाले जा रहे ईमेल-व्हाट्सएप चैट
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:58 AM IST
विज्ञापन
सार
आयकर विभाग की इस कार्रवाई का दायरा सिर्फ अलीगढ़ की फैक्टरी तक ही सीमित नहीं रहा है। आगरा में भी इस कंपनी के मालिकों के रिश्तेदारों के यहां भी आयकर विभाग की टीमें जांच-पड़ताल कर रही हैं।
हिक्स थर्मामीटर की फैक्टरी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के हिक्स थर्मामीटर की आईटीआई रोड स्थित फैक्टरी पर आयकर विभाग की छापेमारी 7 जनवरी को दूसरे दिन भी जारी रही। विभाग की टीम ने फैक्टरी परिसर के ही एक कमरे को अपना अस्थायी दफ्तर बना लिया है, जहां से कंपनी के खरीद-बिक्री के डिजिटल रिकॉर्ड की जांच और स्टाफ से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है।
Trending Videos
जांच के दूसरे दिन टीम का मुख्य फोकस कंपनी के डिजिटल डेटा पर रहा। सूत्रों के मुताबिक, विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों ने कंपनी के कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क की क्लोनिंग की। क्लाउड स्टोरेज का बैकअप लिया, ताकि फिजिकल स्टॉक के साथ इनका मिलान किया जा सके। इसके अलावा चैट और ईमेल की स्कैनिंग की। कंपनी के प्रमोटर्स और अकाउंटेंट के ईमेल और व्हाट्सएप चैट खंगाले जा रहे हैं। डिलीटेड डेटा की रिकवरी के लिए टीम उन ''कच्चे'' खातों और डिलीट किए गए वाउचरों की तलाश कर रही है, जिनका उपयोग टैक्स चोरी के लिए किए जाने का संदेह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुनाफा घटाने और फर्जी बिलिंग का संदेह
आयकर विभाग की टीम फैक्टरी में मौजूद कच्चे और तैयार माल की गिनती कर रही है। जांच का एक बड़ा हिस्सा कंपनी के कचरे के दावों पर टिका है। विभाग को संदेह है कि मुनाफा कम दिखाने के लिए जानबूझकर कचरे के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। इसके अलावा, उन सप्लायर्स की सूची तैयार की गई है, जिनसे कथित तौर पर केवल कागजी बिल लिए गए, लेकिन माल की कोई वास्तविक आपूर्ति नहीं हुई। जांच में कंपनी के मालिकों के निजी खर्चों को बिजनेस खर्च के रूप में दिखाने के भी पुख्ता सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो यह कार्यवाही बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी जारी रह सकती है। वर्तमान में कंपनी का स्टाफ जांच टीम को सहयोग कर रहा है।
आगरा में रिश्तेदारों के यहां भी दबिश
आयकर विभाग की इस कार्रवाई का दायरा सिर्फ अलीगढ़ की फैक्टरी तक ही सीमित नहीं रहा है। आगरा में भी इस कंपनी के मालिकों के रिश्तेदारों के यहां भी आयकर विभाग की टीमें जांच-पड़ताल कर रही हैं। बुधवार को फैक्टरी परिसर में केवल अधिकारियों की गाड़ियों की आवाजाही देखी गई और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहा।