सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Major action against Noida Police

नोएडा पुलिस पर बड़ी कार्रवाई: कचहरी में घुस आरोपी को उठाने वाले चार दरोगा-दो सिपाही निलंबित, कोतवाल हटाए

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 06 Nov 2025 10:20 AM IST
सार

नोएडा पुलिस कमिश्नर के स्तर से दोहरे हत्याकांड के विवेचक जारचा कोतवाल सुमनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं अलीगढ़ आई पुलिस टीम में शामिल जारचा के दरोगा शिवम प्रधान, दरोगा प्रिंस यादव, दरोगा ललित गंगवार, सिपाही गौरव को और दादरी कोतवाली के दरोगा भरत कुमार व दीवान सोहनवीर को निलंबित कर दिया है।

विज्ञापन
Major action against Noida Police
अधिवक्ताओं, दरोगा में होती खींचतान - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ दीवानी में अवैध रूप से घुसकर शूटर को उठाकर ले जाने के मामले में नोएडा पुलिस टीम पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला जज के आदेश के बाद नोएडा के चार दरोगा-दो सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। जारचा कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई के संबंध में नोएडा कमिश्नरेट से एसएसपी अलीगढ़ को अवगत कराया गया है। रिपोर्ट जिला जज को भेजी जा रही है।

Trending Videos


30 अक्तूबर को ग्रेटर नोएडा के सैंथली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी दो शूटर सचिन गुर्जर व बॉबी तोंगड़ा उर्फ पहलवान यहां किसी अन्य मुकदमे में सरेंडर करने आए थे। उन्हें पकड़ने आई नोएडा पुलिस वकीलों से खींचतान कर सचिन को ले गई थी। इसके खिलाफ दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने जिला जज को यूपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें... Aligarh News: दीवानी में अनाधिकृत रूप से घुसी थी नोएडा पुलिस, जिला जज ने एसएसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश
जांच के आधार पर जिला जज ने पुलिस की इस कार्रवाई को दीवानी की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया था। साथ में अपने आदेश में कहा था कि पुलिस टीम पर बिना पूर्व अनुमति अनधिकृत प्रवेश और मनमानी गतिविधियों पर कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में नोएडा पुलिस कमिश्नर के स्तर से दोहरे हत्याकांड के विवेचक जारचा कोतवाल सुमनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं अलीगढ़ आई पुलिस टीम में शामिल जारचा के दरोगा शिवम प्रधान, दरोगा प्रिंस यादव, दरोगा ललित गंगवार, सिपाही गौरव को और दादरी कोतवाली के दरोगा भरत कुमार व दीवान सोहनवीर को निलंबित कर दिया गया है।

सिविल में हथियार लेकर घुसे पुलिसकर्मियों की कार्रवाई व अधिवक्ताओं से हुई खींचतान पर जिला जज की ओर से कार्रवाई के निर्देश मिले थे। इसी क्रम में नोएडा पुलिस की ओर से कार्रवाई संबंधी सूचना मिली है। कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट सहित पूरा विवरण जिला जज को भेजा जा रहा है। - नीरज जादौन, एसएसपी, अलीगढ़


एसएसएफ ने भी शुरू की विभागीय जांच
जिला जज ने दीवानी सुरक्षा में लगी यूपीएसएसएफ की लापरवाही पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में एसएसएफ कमांडेंट के स्तर से घटना वाले दिन दीवानी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ उपसेनानायक को जांच दी है। इस संबंध में खुद सेनानायक रामसुरेश यादव बताते हैं कि हमारे स्टाफ के स्तर से कुछ लापरवाही सामने आई है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed