नोएडा पुलिस पर बड़ी कार्रवाई: कचहरी में घुस आरोपी को उठाने वाले चार दरोगा-दो सिपाही निलंबित, कोतवाल हटाए
नोएडा पुलिस कमिश्नर के स्तर से दोहरे हत्याकांड के विवेचक जारचा कोतवाल सुमनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं अलीगढ़ आई पुलिस टीम में शामिल जारचा के दरोगा शिवम प्रधान, दरोगा प्रिंस यादव, दरोगा ललित गंगवार, सिपाही गौरव को और दादरी कोतवाली के दरोगा भरत कुमार व दीवान सोहनवीर को निलंबित कर दिया है।
विस्तार
अलीगढ़ दीवानी में अवैध रूप से घुसकर शूटर को उठाकर ले जाने के मामले में नोएडा पुलिस टीम पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला जज के आदेश के बाद नोएडा के चार दरोगा-दो सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। जारचा कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई के संबंध में नोएडा कमिश्नरेट से एसएसपी अलीगढ़ को अवगत कराया गया है। रिपोर्ट जिला जज को भेजी जा रही है।
30 अक्तूबर को ग्रेटर नोएडा के सैंथली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी दो शूटर सचिन गुर्जर व बॉबी तोंगड़ा उर्फ पहलवान यहां किसी अन्य मुकदमे में सरेंडर करने आए थे। उन्हें पकड़ने आई नोएडा पुलिस वकीलों से खींचतान कर सचिन को ले गई थी। इसके खिलाफ दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने जिला जज को यूपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन दिया था।
यह भी पढ़ें... Aligarh News: दीवानी में अनाधिकृत रूप से घुसी थी नोएडा पुलिस, जिला जज ने एसएसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश
जांच के आधार पर जिला जज ने पुलिस की इस कार्रवाई को दीवानी की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया था। साथ में अपने आदेश में कहा था कि पुलिस टीम पर बिना पूर्व अनुमति अनधिकृत प्रवेश और मनमानी गतिविधियों पर कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में नोएडा पुलिस कमिश्नर के स्तर से दोहरे हत्याकांड के विवेचक जारचा कोतवाल सुमनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं अलीगढ़ आई पुलिस टीम में शामिल जारचा के दरोगा शिवम प्रधान, दरोगा प्रिंस यादव, दरोगा ललित गंगवार, सिपाही गौरव को और दादरी कोतवाली के दरोगा भरत कुमार व दीवान सोहनवीर को निलंबित कर दिया गया है।
सिविल में हथियार लेकर घुसे पुलिसकर्मियों की कार्रवाई व अधिवक्ताओं से हुई खींचतान पर जिला जज की ओर से कार्रवाई के निर्देश मिले थे। इसी क्रम में नोएडा पुलिस की ओर से कार्रवाई संबंधी सूचना मिली है। कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट सहित पूरा विवरण जिला जज को भेजा जा रहा है। - नीरज जादौन, एसएसपी, अलीगढ़
एसएसएफ ने भी शुरू की विभागीय जांच
जिला जज ने दीवानी सुरक्षा में लगी यूपीएसएसएफ की लापरवाही पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में एसएसएफ कमांडेंट के स्तर से घटना वाले दिन दीवानी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ उपसेनानायक को जांच दी है। इस संबंध में खुद सेनानायक रामसुरेश यादव बताते हैं कि हमारे स्टाफ के स्तर से कुछ लापरवाही सामने आई है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।