{"_id":"67e2f62cde6be1f8ea08bf67","slug":"person-who-set-up-the-juice-cart-was-shocked-2025-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"जूस का ठेला लगाने वाले के उड़े होश: आयकर विभाग ने थमाया 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस, परिवार सदमे में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जूस का ठेला लगाने वाले के उड़े होश: आयकर विभाग ने थमाया 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस, परिवार सदमे में
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 26 Mar 2025 12:13 AM IST
सार
मौसमी के जूस का ठेला लगाने वाले की आमदनी रोजाना 500 रुपये से भी कम है। उसे आयकर विभाग ने सात करोड़ से अधिक का नोटिस थमा दिया। नोटिस को देखकर पूरा परिवार सदमे में आ गया।
विज्ञापन
जूस निकालता रईस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मौसमी के जूस का ठेला लगाने वाले रईस का नाम ही रईस है, पर उसका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। आयकर विभाग ने रईस को 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया। नोटिस को देख रईस के होश उड़ गए और पूरा परिवार सदमें में आ गया।
Trending Videos
अलीगढ़ की दीवानी कचहरी में मौसमी के जूस का ठेला लगाने वाले सराय रहमान निवासी रईस को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया है, जबकि उसकी प्रतिदिन की आमदनी सिर्फ 500 रुपये के आसपास बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें : Income Tax: चार वर्षों में 90 लाख से अधिक अपडेटेड आयकर रिटर्न दाखिल, सरकार को हुई इतने रुपये की आमदनी
विभाग के नोटिस में कहा गया है कि हाईवैल्यू ट्रांजेक्शन और बिल पर्चेज के चलते खाता ट्रेस हुआ है। रईस को जवाब दाखिल करने के लिए 28 मार्च तक का समय दिया गया है। इस नोटिस के बाद रईस का परिवार सदमे में आ गया है।
यह भी पढ़ें : Bhopal: लोकायुक्त, EOW के बाद इनकम टैक्स कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, परिवहन घोटाले के दस्तावेज सौंपे
रईस की आमदनी इतनी नहीं है कि वह आयकर के दायरे में आए। दो दिन पहले नोटिस की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी, यहां तक कि आर्थिक तंगी के चलते घर का चूल्हा तक नहीं जला। रईस के मुताबिक, उसने कभी भी ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया जिससे इतनी बड़ी रकम का टैक्स लगे।
नोटिस मिलने के बाद रईस ने आयकर विभाग से संपर्क करने की कोशिश की। उसके परिवार ने प्रशासन से इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अगर यह गलती से हुआ है तो ठीक कराया जाएगा।