सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   PET exam in Aligarh today

PET Exam: आज पीईटी के साथ निजाम का भी इम्तिहान, सड़कों पर होगी एक लाख की भीड़, होगा गणेश विसर्जन भी

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 06 Sep 2025 07:46 AM IST
सार

पीईटी की परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी है। दोनों दिन मिलाकर कुल 74000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 37 परीक्षा केंद्रों पर होगी। शनिवार को भी 37000 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे।

विज्ञापन
PET exam in Aligarh today
रेलवे स्टेशन पर कल होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारी करते छात्र - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज अनंत चतुर्दशी पर शहर में भारी भीड़ रहेगी। पीईटी की परीक्षा देने के लिए ही 37000 अभ्यर्थी शहर में होंगे। अधिकांश में से किसी के साथ परिवार का कोई सदस्य या साथी भी होगा ही तो मोटा-मोटा मान लीजिए कि 70 से 74 हजार की भीड़ तो यही हो गई। वहीं दूसरी तरफ गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्राएं भी निकाली जाएंगी। यह मान लीजिए कि करीब एक लाख की भीड़ 6 सितंबर को सड़कों पर होगी। ऐसे में सिस्टम की तैयारियों का भी इम्तिहान होगा।

Trending Videos


अनंत चतुर्दशी पर शहर में निकलेंगी 250 से ज्यादा विसर्जन यात्राएं
इस समय शहर में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। गाजे-बाजे के साथ गणपति को विदाई देने का सिलसिला जारी है। शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन हो जाएगा। आज शहर में 250 से ज्यादा यात्राएं निकलेंगी। जिसमें गणेश जी के भक्त झूमते गाजे हुए चलेंगे। यात्राएं एटा चुंगी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा, अचलताल, दुबे का पड़ाव, रामघाट रोड, किशनपुर तिराहा और क्वार्सी से निकलेंगी। हर यात्रा में चालीस से पचास लोग शामिल रहेंगे। कुछ बड़ी यात्राएं भी होंगी जिनमें भीड़ की संख्या 500 तक होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हर सड़क पर हैं गड्ढे...रेंग रहा है ट्रैफिक
इस समय शहर की कोई सड़क ऐसी नहीं है जहां गड्ढे न हों। रामघाट रोड तो पूरी तरह से ही खराब हो चुकी है। हर वक्त जाम लगा रहता है। जीटी रोड, एटा चुंगी, क्वार्सी बाईपास, क्वार्सी चुंगी दोदपुर रोड, मिनाक्षी पुल, जेल रोड पुल और छर्रा अड्डा पुल के मार्ग बेहद जर्जर हैं। गड्ढों में वाहन फंस रहे हैं और जाम लग जा रहा है। अब शहर में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी भी इन्हीं मार्गों से आएंगे ऐसे में जाम लग सकता है। पिछले हफ्ते भर से होने वाली भारी बरसात ने भी कई इलाकों को जलमग्न कर रखा है। सड़कों पर भी पानी भरा है। यह भी कहीं न कहीं दिक्कत का विषय बन सकता है।

दोनों दिन 74000 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

पीईटी की परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी है। दोनों दिन मिलाकर कुल 74000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 37 परीक्षा केंद्रों पर होगी। शनिवार को भी 37000 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि एक अभ्यर्थी के साथ या तो परिवार का कोई सदस्य या फिर साथी रहेगा ही। इस हिसाब से माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों को मिलाकर करीब 74000 लोग तो पहुंचेंगे ही। इससे साफ है कि भीड़ बढ़ेगी।
रेलवे स्टेशन पर कल होने वाली परीक्षा को लेकर खड़े छात्र
रोडवेज चला रहा 370 अतिरिक्त बसें
विद्यार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज ने 370 अतिरिक्त बसों का संचालन किया है। यह बसें अलीगढ़ से हाथरस, एटा, कासगंज, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, नोएडा और मेरठ। इन अतिरिक्त बसों का संचालन शनिवार को रविवार को किया जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रिय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं।

रेलवे ने चलाईं परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

इस बड़ी परीक्षा को लेकर रेलवे ने भी परीक्षा स्पेशन ट्रेनों का संचालन किया है। यह ट्रेनें कानपुर से गाजियाबाद और गाजियाबाद से कानपुर। इनका ठहराव अलीगढ़ और हाथरस में होगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं। कई प्वाइंट पर जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों को लगाया गया है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

107 मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल लगाया
इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक इंतजाम दिन भर होते रहे। परीक्षा को लेकर 107 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर एक दरोगा के साथ चार सिपाही मौजदू रहेंगे। वहीं शहर के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ होमगार्ड की भी तैनाती की गई है। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगा दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास की सभी फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेंगी। सभी परीक्षार्थियों को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed