{"_id":"690c2cbe68cc8379ba0876a8","slug":"preparations-for-the-exhibition-in-aligarh-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Exhibition: नुमाइश की तैयारी शुरू, 7 नवंबर को कार्यकारिणी बैठक, जनवरी में हो सकता है आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Exhibition: नुमाइश की तैयारी शुरू, 7 नवंबर को कार्यकारिणी बैठक, जनवरी में हो सकता है आयोजन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:36 AM IST
सार
ऐसी चर्चा है कि इस बार नुमाइश जनवरी में आयोजित हो सकती है। चूंकि फरवरी में यूपी बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसी महीने रमजान भी हैं।
विज्ञापन
अलीगढ़ की नुमाइश
- फोटो : अलीगढ़ महोत्सव आधिकारिक वेबसाइट
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ प्रदर्शनी (नुमाइश) के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रमों को लेकर 7 नवंबर को नुमाइश की कार्यकारिणी की एक बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बार प्रदर्शनी को आधुनिक रूप देने का प्रयास रहेगा। इसमें कई नए आकर्षण और विशेष कार्यक्रम जोड़ने के प्रस्ताव भी तय हो सकते हैं।
Trending Videos
इस बार कश्मीर मार्केट में सभी दुकानों को तोड़कर नया बनाया गया है। साथ ही नुमाइश परिसर की सड़कों को भी सीमेंटेड किया गया है। कार्यकारिणी की बैठक के लिए सदस्यों पर आमंत्रण भेजा गया है लेकिन बैठक का एजेंडा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसी चर्चा है कि इस बार नुमाइश जनवरी में आयोजित हो सकती है। चूंकि फरवरी में यूपी बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसी महीने रमजान भी हैं। डीएम संजीव रंजन कहते हैं कि पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार की नुमाइश को यादगार और जनता के लिए भरपूर मनोरंजक बनाया जाए।