{"_id":"67f7b5af4e3e57711b06cbb7","slug":"records-of-juice-seller-rais-companies-summoned-in-lucknow-2025-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: जूस विक्रेता रईस की कंपनियों का रिकॉर्ड लखनऊ तलब, मिला था 7.79 करोड़ का नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: जूस विक्रेता रईस की कंपनियों का रिकॉर्ड लखनऊ तलब, मिला था 7.79 करोड़ का नोटिस
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 10 Apr 2025 05:42 PM IST
सार
अलीगढ़ में जूस बेचने वाले रईस को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ का नोटिस दिया था। अब जीएसटी के लखनऊ मुख्यालय ने रईस की पंजीकृत कंपनियों का रिकॉर्ड मंगाया है।
विज्ञापन
जूस विक्रेता रईस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ की कचहरी में जूस बेचने वाले रईस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आयकर विभाग से 7.79 करोड़ का नोटिस मिलने के बाद अब राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के लखनऊ मुख्यालय ने रईस की अलीगढ़ में पंजीकृत कंपनियों का रिकॉर्ड तलब किया है। स्थानीय अफसर पांंच साल पहले रईस की खोली गई खान ट्रेडर्स नाम की कंपनी का विवरण जुटाने में लगे हैं।
Trending Videos
9 अप्रैल को राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अफसर रईस के पास पहुंचे। रईस ने उनको किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया। रईस की दलील थी कि वह जो कुछ जानता था पुलिस को बता चुका है। दूसरी ओर विभाग अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि पांच साल पहले रईस की कंपनी का सत्यापन करने वाले कौन थे। किस तरह की रिपोर्ट लगाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में जीएसटी विभाग के एडिश्नल कमिश्नर एसएस तिवारी कहते हैं कि मुख्यालय स्तर से रईस की कंपनियों के विषय में जानकरी मांगी है। वह जानकारी जुटा कर भेजी जाएगी।