सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav visit to Aligarh

Akhilesh Yadav: अलीगढ़ पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश, बोले- भाजपा का रास्ता नफरत भरा और नकारात्मक सोच वाला है

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 11 Apr 2025 03:34 PM IST
सार

अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ अलीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से अखिलेश यादव ने रामघाट रोड स्थित गोल्डन स्टोन रिजॉर्ट में नजीबा खान जीनत के पुत्री के शादी समारोह में शिरकत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

विज्ञापन
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav visit to Aligarh
पत्रकारों से बातचीत करते अखिलेश यादव, साथ में शिवपाल यादव - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलीगढ़ आगमन से पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता विरोध करने बौनेर तिराहा पहुंचे। वहां महासभा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। वहां अखिलेश यादव के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई और काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने महासभा के जिला अध्यक्ष सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए अभद्र बयान का अखिलेश यादव  द्वारा समर्थन करने पर क्षत्रिय महासभा में आक्रोश है।

Trending Videos

क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों को लिया हिरासत में
विज्ञापन
विज्ञापन

अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ अलीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से अखिलेश यादव ने रामघाट रोड स्थित गोल्डन स्टोन रिजॉर्ट में नजीबा खान जीनत के पुत्री के शादी समारोह में शिरकत की। उनके साथ में सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, सपा नेता अज्जू इश्हाक नजर आए।

अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा का रास्ता नफरत भरा और नकारात्मक सोच वाला है। वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जनता का ध्यान बांटने को समाज में खाई खोदने का कार्य कर रहे हैं। लोकतंत्र और संविधान का बेड़ा गर्क कर रहे हैं । यह लोग बाबा साहब के संविधान को भी नहीं मान रहे हैं। संविधान हमारी ढाल है, हमारा सम्मान है, हमारी पहचान है। संविधान हमें अधिकार दिलाता है, उसी संविधान में भाजपा समय-समय पर बदलाव कर रही है। 

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की आज  पोल खुल रही है। मुख्यमंत्री को साइड लाइन कर दिल्ली वाले अधिकारियों से सीधी घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। पूछ रहे हैं कि घटना में कितने दोषी पकड़े गए हैं। यूपी में इस समय महिला, बेटी असुरक्षित है। भेदभाव की राजनीति हो रही है और जाति देखकर देखकर भेदभाव किया जा रहा है। विपक्ष को कैसे दबाया जाए, इसका लगातार सरकार प्रयास कर रही है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि अर्थव्यवस्था का खेल यह है कि यह विश्व गुरु बनना चाहते थे और विश्व में दूसरे-तीसरे नंबर पर पहुंच गए। आज  महंगाई चरम पर है । किसानों को सुविधा नहीं मिल रही है। गेहूं का ऐसा समर्थन मूल्य लागू  किया है, जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। किसान को फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है और  बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों को गेहूं खरीदवा रहे हैं। जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया। जो व्यापारियों को लाभ मिलना चाहिए, वह सरकार नहीं दे पा रही है। 

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन ने जो कुछ कहा, उसके बाद राज्यसभा के रिकॉर्ड से वह बात हटा दी गई। रिकॉर्ड से हटाई जाने वाली बात खत्म हो जाती है । इस समय भाजपा का रवैया तानाशाह है। यह हिटलर की तरह कार्य करना चाह रही है। सरकार के इशारे पर किसी को भी दोषी बनाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने बनारस में सीधे अधिकारियों से मुलाकात करके बनारस व प्रदेश में हो रही घटनाओं की जानकारी ली। तो यह उत्तर प्रदेश के सुशासन की पोल खोल रही है । बीएचयू में एक बेटी का बलात्कार हुआ। उसमें आरोपी सब भाजपाई ही निकले। दिल्ली वालों को यूपी सरकार धोखा दे रही है। रोजगार में सरकार आउटसोर्स की नीति इसलिए अपना रही है कि सरकार की मनमानी चल सके और जब चाहे किसी को भी निकाल दिया जाए। 


एएमयू में मंदिर बनाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो बुद्धिजीवी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंदिर की स्थापना की बात कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का एक्ट पढ़ लें ।उसके बाद ही कोई बात कहें। वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा द्वारा लाए गए वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को किसी भी कीमत पर नहीं मानती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed