{"_id":"694d143cf2e5ba23b90d396f","slug":"scooty-rider-girl-injured-by-chinese-manjha-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: स्कूटी चलाते चाइनीज मांझा गले में लिपटा, पुल पर गिरी छात्रा, हुई लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: स्कूटी चलाते चाइनीज मांझा गले में लिपटा, पुल पर गिरी छात्रा, हुई लहूलुहान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:09 PM IST
सार
सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री खुलेआम हो रही है। यह मंझा न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों और पशुओं के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है।
विज्ञापन
चाइनीज मांझा
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड मीनाक्षी पुल पर 24 दिसंबर को स्कूटी सवार एक छात्रा चाइनीज मांझा की चपेट में आकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
Trending Videos
थाना सासनीगेट क्षेत्र के जयगंज पीपल वाली गली रिंकू महेश्वरी की पुत्री अक्षरा महेश्वरी कोचिंग करने गई थी। स्कूटी से वापसी में मीनाक्षी पुल से गुजरते समय चाइनीज मांझा उसके गले में लिपट गया। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह स्कूटी से गिरकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। इस बीच राहगीरों ने उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री खुलेआम हो रही है। यह मंझा न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों और पशुओं के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। उन्होंने मांझे की बिक्री पर रोक लगाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
