Aligarh Numaish: चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स, छह थाने-10 चौकियां, कल से रूट रहेगा डायवर्ट
अलीगढ़ जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 16 जनवरी से नुमाइश की समाप्ति तक प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से रात 2:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
विस्तार
अलीगढ़ नुमाइश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के अलावा दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। छह थाने व दस चौकियां बनाई गई हैं। एसएसपी नीरज कुमार जादाैन ने नुमाइश में थाना व चौकियों के प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
एसएसपी ने बताया कि नुमाइश परिसर में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यातायात पुलिस की भी तैनाती की गई है। महिलाओं की सुरक्षा व छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम के लिए गुंडा दमन दल भी सक्रिय किया गया है।
नुमाइश के लिए यातायात परिवर्तन 16 जनवरी से
अलीगढ़ जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 16 जनवरी से नुमाइश की समाप्ति तक प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से रात 2:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
बाहरी डायवर्जन - भारी और कमर्शियल वाहनों के लिए रास्ते
- जीटी रोड : कंपनीबाग चौराहे से सारसौल चौराहे तक भारी वाहन, रोडवेज और ई-बसें पूरी तरह प्रतिबंधित
- एटा-कानपुर मार्ग : एटा चुंगी से शहर की ओर भारी वाहन नहीं आ सकेंगे। इन्हें क्वार्सी बाईपास की ओर भेजा जाएगा।
- बुलंदशहर-गभाना मार्ग : भारी वाहन सारसौल चौराहे से डायवर्ट होकर नादा पुल या बरौला बाईपास जाएंगे।
- आगरा-मथुरा मार्ग : भारी वाहन सासनी गेट की ओर नहीं आएंगे, इन्हें आगरा-मथुरा चेंजर से ही डायवर्ट किया जाएगा।
- अतरौली मार्ग : रोडवेज और भारी बसें क्वार्सी चौराहे से शहर के अंदर नहीं आएंगी। इन्हें ओजोन सिटी रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
आंतरिक डायवर्जन : शहरवासियों के लिए बदलाव
- तस्वीर महल : जेल पुल फ्लाईओवर से नुमाइश की ओर चारपहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन कठपुला और रसलगंज होकर जाएंगे।
- सारसौल से रसलगंज : चारपहिया और ऑटो शहंशाह तिराहे से नुमाइश की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें नगर निगम वर्कशॉप और मसूदाबाद होकर जाना होगा।
- रसलगंज से सारसौल : मसूदाबाद चौराहे से नुमाइश की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को होली चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- नगर निगम वर्कशॉप : यहां से भी नुमाइश मैदान की ओर चारपहिया और ऑटो का प्रवेश बंद
नो-ट्रैफिक जोन
- मसूदाबाद चौराहे से शहंशाह तिराहा तक
- तहसील तिराहे से तस्वीर महल चौराहे तक
- डी-विश्वास तिराहे से आईटीआई चौकी तक
पांर्किग व्यवस्था
- पार्किग नं0-01. काकोरी द्वार के अन्दर दाहिने व बायें-वीआईपी/प्रशासनिक अधिकारी के वाहन पांर्किग
- पांर्किग नं0-02. नुमाईश मैदान कृष्णांजली के पास-वीआईपी वाहन पार्किग
- पार्किग नं0-03, गेस्ट हाउस के सामने व कोहिनूर मंच के पास वीआईपी पार्किंग
- पार्किग नं0-04, राजेन्द्र सिंह अखाड़ा पार्किग।
- पार्किंग नं0-05 नगर निगम वर्कशाॅप के सामने खाली मैदान।
- पार्किंग नं0-06, जुपीटर गेस्ट हाउस के सामने नुमाइश मैदान के अन्दर पार्किंग
- पार्किंग नं0-07, टयूबबेल काॅलोनी (विषाल मेगा मार्ट के बराबर से) पार्किग
- पार्किग नं0-08, आई0टी0आई0 रोड पुलिस चौकी के सामने इन्ड्रस्ट्रियल एरिया सड़क के दोनों ओर
- पार्किग नं0-09, आई0टी0आई0 काॅलेज आर0टी0ओ0 टेस्ट ड्राइव सेन्टर मैदान पार्किंग
- पार्किंग नं0-10 तस्वीर महल चैराहे से आगे दीवानी के पास पार्किंग।
