{"_id":"67a1aca2a571e2420e09c3f2","slug":"six-mp-become-amu-court-members-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"AMU: छह सांसद बने कोर्ट सदस्य, हाथरस के अनूप प्रधान और संभल के जियाउर्रहमान बर्क संग इन्हें रखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AMU: छह सांसद बने कोर्ट सदस्य, हाथरस के अनूप प्रधान और संभल के जियाउर्रहमान बर्क संग इन्हें रखा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 04 Feb 2025 11:29 AM IST
सार
अलीगढ़ सांसद सतीश कुमार गौतम, बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह तीसरी बार कोर्ट सदस्य बनाए गए हैं। हाथरस सांसद अनूप प्रधान, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) सांसद अबू ताहिर खान, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पहली बार कोर्ट सदस्य बने हैं।
विज्ञापन
एएमयू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
संभल बवाल के आरोपी संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और हाथरस सांसद अनूप प्रधान समेत छह लोकसभा सदस्य अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) कोर्ट सदस्य बनाए गए हैं। लोकसभा और राज्यसभा से 10 सदस्य यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य बनाए जाते हैं।
Trending Videos
भाजपा से अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम, बुलंदशहर के भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह तीसरी बार कोर्ट सदस्य बनाए गए हैं। वहीं, हाथरस के भाजपा सांसद अनूप प्रधान, सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के टीएमसी सांसद अबू ताहिर खान, संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पहली बार कोर्ट सदस्य बने हैं। इनकी नियुक्ति तीन साल या लोकसभा सदस्य रहने तक होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद सतीश गौतम एएमयू को लेकर काफी मुखर रहे हैं। राजा महेंद्र सिंह की जयंती एएमयू में मनाने और जिन्ना प्रकरण को लेकर एएमयू छात्र और सांसद सतीश गौतम के बीच वाक युद्ध भी रहा। वहीं, राज्यसभा कोटे से सांसद गुलाम अली जम्मू-कश्मीर, इमरान प्रतापगढ़ी उत्तर प्रदेश, एए रहीम केरल और हरनाथ सिंह यादव उत्तर प्रदेश कोर्ट सदस्य हैं, जिनका कार्यकाल 7 अगस्त 2026 को पूर्ण होगा।