{"_id":"695f59232117cf06e605c37f","slug":"sp-gives-responsibility-to-yasin-ghazi-for-maharashtra-nikay-chunav-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र निकाय चुनाव: सपा ने झोंकी ताकत, अलीगढ़ के यासीन गाजी को मिली बड़ी जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: सपा ने झोंकी ताकत, अलीगढ़ के यासीन गाजी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
यासीन गाजी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व छात्र नेता रहे हैं और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच खासी लोकप्रियता रखते हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ यासीन गाजी
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र महानगर पालिका चुनावों में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश संगठन ने अलीगढ़ के कद्दावर नेता और सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यासीन गाजी को महाराष्ट्र चुनाव में विशेष योगदान देने का निर्देश जारी किया है।
Trending Videos
संगठन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यासीन गाजी 13 जनवरी को महाराष्ट्र पहुंचेंगे। वह वहां सपा प्रत्याशियों के समर्थन में न केवल प्रचार-प्रसार करेंगे, बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाकर जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यासीन गाजी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व छात्र नेता रहे हैं और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच खासी लोकप्रियता रखते हैं। पार्टी को उम्मीद है कि उनके अनुभव से महाराष्ट्र में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और चुनावी परिणामों में सकारात्मक बदलाव आएगा।