{"_id":"669f453a54902b9e240c4757","slug":"supply-department-team-raids-vehicle-and-shop-2024-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूर्ति विभाग ने मारा छापा: राशन के चावल से भरे 111 बोरे बरामद, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूर्ति विभाग ने मारा छापा: राशन के चावल से भरे 111 बोरे बरामद, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Jul 2024 11:23 AM IST
सार
मुकेश शर्मा नींवरी मोड़ पर किराये की दुकान ले रखी है। जिस पर चावल की खरीद की जाती है। दुकान में मिले 36 बोरे चावल के बारे में मुकेश किसी तरह का अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम के पहुंचते ही वाहन का चालक भाग गया।
विज्ञापन
राशन का चावल
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में थाना रोरावर क्षेत्र के नींवरी मोहल्ले में पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां से राशन के चावल की कालाबाजारी करने जा रहे वाहन व दुकान में रखे 111 बोरों में 47.25 क्विंटल चावल बरामद किया। मामले में पूर्ति निरीक्षक की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
Trending Videos
नगर क्षेत्र की पूर्ति निरीक्षक अंजुल ने बताया कि वाहन में 75 बोरे एवं दुकान में 36 बोरे चावल से भरे मिले। यहां मुकेश शर्मा निवासी वसुंधरा काॅलोनी, खैर रोड उपस्थित मिला। उसने बताया कि नींवरी मोड़ पर किराये की दुकान ले रखी है। जिस पर चावल की खरीद की जाती है। दुकान में मिले 36 बोरे चावल के बारे में मुकेश किसी तरह का अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम के पहुंचते ही वाहन का चालक भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चावल के बोरों को कब्जे में लेकर मुमताज उचित दर विक्रेता, तेलीपाड़ा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक रोरावर के अनुसार आरोपी मुकेश शर्मा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है।