{"_id":"66e2c33da892f01fbc0b60a1","slug":"three-houses-collapsed-due-to-heavy-rain-2024-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: झमाझम बारिश से भरभराकर गिरे तीन मकान, परिवार बाल-बाल बचे, एक भैंस की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: झमाझम बारिश से भरभराकर गिरे तीन मकान, परिवार बाल-बाल बचे, एक भैंस की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 12 Sep 2024 04:02 PM IST
विज्ञापन
सार
24 घंटे से अधिक लगातार हो रही बारिश से अलीगढ़ में गभाना क्षेत्र के तीन मकान को क्षति पहुंची है। तीन गांव में तीन मकान गिर गए। परिवार तो बच गए, पर मलबे में दबने से भैंस की मौत हो गई।

नगला वीरिया में बारिश से गिरे कमरे का मलबा
- फोटो : संवाद
विस्तार
गभाना में हो रही झमाझम बारिश से तीन गांवों में तीन मकान गिर गए। मलबे में दबकर भैंस की मौत हो गई। गनीमत रही कि परिवार बाल-बाल बच गए।
विज्ञापन

Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओगर में रामपाल सिंह के घेर में पशु बंधे हुए थे। बारिश में मकान भरभराकर गिर गया। नीचे दबकर भैंस की मौत हो गई। नगला वीरिया में जयराम अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ कमरे में रहकर जीवनयापन करते है। 12 सितंबर दोपहर बारिश में कमरा गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान दंपत्ति कमरे में नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत के नगला नत्था में विद्या देवी के मकान का कमरा भी गिर गया। इस संबंध में एसडीएम विनीत मिश्रा ने बताया कि मौके पर हल्का लेखपाल को भेज कर क्षति का आकलन कराया जा रहा है, नियमानुसार मदद की जाएगी।