{"_id":"697a6d4616aac9f2ef0e8029","slug":"three-youths-injured-in-max-bikes-collision-aligarh-news-c-112-1-sali1002-102198-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: मैक्स-बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: मैक्स-बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
छर्रा-नानऊ मार्ग स्थित सतरापुर मोड़ के पास मैक्स से दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जनपद कासगंज के थाना अमांपुर के गांव जखा निवासी भानुप्रताप छर्रा थाने के गांव कमालाबाद में अपनी बहन के यहां आए थे। बुधवार की शाम गांव कमालाबाद निवासी अपने जीजा छोटे के साथ छर्रा से कुछ सामान खरीदकर गांव लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे लौटते समय सामने से आ रही मैक्स से बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें जीजा-साले घायल हो गए।
इसी दौरान पीछे आ रहे गांव पहाड़ीपुर निवासी लकी अपने चाचा सुनील के साथ बाइक से छर्रा आ रहे थे। पहले हुए हादसे को देखकर उनका भी संतुलन बिगड़ा और उनकी बाइक भी मैक्स से भिड़ गई। हादसे में लकी घायल हो गए। हादसे के बाद मैक्स चालक मौके से भाग निकला। थाना पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जनपद कासगंज के थाना अमांपुर के गांव जखा निवासी भानुप्रताप छर्रा थाने के गांव कमालाबाद में अपनी बहन के यहां आए थे। बुधवार की शाम गांव कमालाबाद निवासी अपने जीजा छोटे के साथ छर्रा से कुछ सामान खरीदकर गांव लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे लौटते समय सामने से आ रही मैक्स से बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें जीजा-साले घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान पीछे आ रहे गांव पहाड़ीपुर निवासी लकी अपने चाचा सुनील के साथ बाइक से छर्रा आ रहे थे। पहले हुए हादसे को देखकर उनका भी संतुलन बिगड़ा और उनकी बाइक भी मैक्स से भिड़ गई। हादसे में लकी घायल हो गए। हादसे के बाद मैक्स चालक मौके से भाग निकला। थाना पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
