अलीगढ़ महिला अस्पताल: एक बेड पर दो प्रसूताओं का हो रहा इलाज, 14 बेड का बनेगा नया वार्ड
प्रसूताओं और उनके परिजनों का कहना है कि सीमित संसाधनों के कारण न तो पर्याप्त आराम मिल पाता है और न ही नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल हो पाती है।
विस्तार
अलीगढ़ के मोहनलाल गौतम महिला जिला अस्पताल में प्रसूताओं के लिए एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट) वार्ड में इस समय एक-एक बेड पर दो दो प्रसूताएं हैं। प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी होने से यह स्थिति पैदा हुई है। इसके चलते प्रसूताओं को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रसूताओं और उनके परिजनों का कहना है कि सीमित संसाधनों के कारण न तो पर्याप्त आराम मिल पाता है और न ही नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल हो पाती है। बेड की कमी को लेकर अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कई बार मांग की जा चुकी है, बावजूद इसके समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। ठंड के मौसम में यह परेशानी और बढ़ जाती है।
वार्ड में हीटर की सुविधा है। मुझे और नवजात को किसी तरह की परेशानी नहीं है। अच्छी सुविधा मिल रही हैं।- कल्पना, प्रसूता
अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट हैं। अगर निजी अस्पताल में प्रसव करातीं, तो खर्च काफी होता।- सोनू बेगम, तीमारदार
नए वार्ड शुरू होने से सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। प्रसूताओं को दिक्कतें नहीं होंगी। ठंड में प्रसूताओं और नवजात के लिए हीटर का इंतजाम है, जिससे वार्ड का तापमान सामान्य रहे।-डॉ एम तैयब खान, सीएमएस, महिला जिला अस्पताल
14 बेड का बनेगा नया वार्ड
सीएमएस ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए 14 बेड का नया वार्ड बनेगा। अभी बेड न मिलने की वजह से प्रसूताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रसूताओं और नवजात शिशुओं को बेहतर उपचार एवं आरामदायक सुविधाएं मिल सकेंगी।
