{"_id":"6941c731aef32060c60336e9","slug":"when-the-village-head-had-the-names-of-his-family-members-inscribed-on-the-plaque-the-villagers-protested-aligarh-news-c-301-1-sali1012-102789-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: प्रधान ने पट्टिका पर लिखाए परिजनों के नाम तो ग्रामीणों ने किया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: प्रधान ने पट्टिका पर लिखाए परिजनों के नाम तो ग्रामीणों ने किया विरोध
विज्ञापन
विज्ञापन
्रब्लॉक गोंडा की ग्राम पंचायत नगला दरबर में निमार्णाधीन अंत्येष्टि स्थल पर ग्राम प्रधान द्वारा लगवाई गई नाम पट्टिका को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि प्रधान ने पट्टिका पर अपने परिजनों के नाम लिखवा दिए हैं, जो गलत है। ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर ब्लॉक परिसर में एडीओ कुलदीप सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर पट्टिका हटवाने की मांग की।
इस गांव में अंत्येष्टि स्थल नहीं था, इसलिए शासन से इसके निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हुई। ग्राम पंचायत ने गोंडा-गोरई मार्ग पर करवन नदी के समीप निर्माण शुरू कराया। गांव के रामकुमार, विजय सिंह, विशाल चौधरी, अनिल चौधरी, रवेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह, निरंजन सिंह और बच्चू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने 3:50 लाख रुपये का चंदा एकत्र कर यहां पर मिट्टी का भराव कराया, हैंडपंप लगवाया।
इसमें प्रधान का कोई सहयोग नहीं था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में डाली गई मिट्टी को सरकारी खर्चे में दिखाया गया है। खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पट्टिका पर ग्राम प्रधान का नाम लिखा जा सकता है, परिजनों का नहीं। मामले की जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
इस गांव में अंत्येष्टि स्थल नहीं था, इसलिए शासन से इसके निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हुई। ग्राम पंचायत ने गोंडा-गोरई मार्ग पर करवन नदी के समीप निर्माण शुरू कराया। गांव के रामकुमार, विजय सिंह, विशाल चौधरी, अनिल चौधरी, रवेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह, निरंजन सिंह और बच्चू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने 3:50 लाख रुपये का चंदा एकत्र कर यहां पर मिट्टी का भराव कराया, हैंडपंप लगवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें प्रधान का कोई सहयोग नहीं था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में डाली गई मिट्टी को सरकारी खर्चे में दिखाया गया है। खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पट्टिका पर ग्राम प्रधान का नाम लिखा जा सकता है, परिजनों का नहीं। मामले की जांच कराई जा रही है।
