{"_id":"6941917c5bdc87d3bb0bc157","slug":"couple-loses-child-in-mahabodhi-express-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"जाको राखे साइयां मार सके न कोई: महाबोधि एक्सप्रेस में दंपती के हाथ से छूटा बालक, ऐसे बचा बाल-बाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जाको राखे साइयां मार सके न कोई: महाबोधि एक्सप्रेस में दंपती के हाथ से छूटा बालक, ऐसे बचा बाल-बाल
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:33 AM IST
सार
महाबोधि एक्सप्रेस में सवार हुए दंपती के हाथ से एक छह साल का बालक अचानक छूट कर गिर गया। वह ट्रेन व रेलवे ट्रैक के बीच में फंस गया। फिर क्या था, सभी यह देखकर घबरा गए।
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा तैमूर बच्चा अपनी मॉ के साथ
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत 16 दिसंबर को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हो गई। दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस में सवार हुए दंपती के हाथ से एक छह साल का बालक अचानक छूट कर गिर गया। वह ट्रेन व रेलवे ट्रैक के बीच में फंस गया। यात्रियों ने शोर मचाया तो ट्रेन को रुकवाया गया। तब बालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
Trending Videos
आरपीएफ के पोस्ट कमांडर डीपी सिंह ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर के रहने वाले साबिर सूद पत्नी व छह साल के बेटे तैमूर के साथ महाबोधि एक्सप्रेस से कानपुर जा रहे थे। ट्रेन दोपहर करीब पाैने तीन बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
साबिर व उनकी पत्नी ट्रेन में सवार हो गईं, लेकिन तैमूर को चढ़ाने के दाैरान उसका हाथ छूट गया। वह ट्रेन व रेलवे ट्रैक के बीच जा फंसा। तभी ट्रेन चल पड़ी। यात्रियों ने देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिस पर ट्रेन को रोका गया। फिर रेलवे ट्रैक पर गिरे तैमूर को उठाया गया।
