सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   76 women in Prayagraj region applied to become bus conductors

Prayagraj: बस कंडक्टर बनने के लिए प्रयागराज क्षेत्र में 76 महिलाओं ने किए आवेदन, 200 संविदा पदों पर भर्ती

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 12 Dec 2025 10:31 AM IST
सार

चयनित महिलाओं को साधारण बसों के साथ एसी बसों में भी परिचालक के रूप में तैनात किया जाएगा। नियुक्ति के बाद उन्हें टिकट मशीन संचालन, यात्री व्यवहार व अन्य संबंधित सेवा से जुड़ीं गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विज्ञापन
76 women in Prayagraj region applied to become bus conductors
महिला बस कंडक्टर भर्ती - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) में संविदा पर बस कंडक्टर (परिचालक) की नौकरी के लिए प्रयागराज क्षेत्र में 76 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। रोडवेज ने 200 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। आवेदन करने वाली महिलाओं में स्वयं सहायता समूह की सदस्य, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड व कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल हैं।

Trending Videos

राजापुर स्थित प्रयाग डिपो कार्यशाला में नोडल अधिकारी एआरएम प्रशांत दीक्षित की अध्यक्षता में गठित चयन समिति आवेदनों की स्क्रीनिंग कर रही है। इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों को अनुबंध पत्र जारी कर एक सप्ताह के अंदर नियुक्ति दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार 10 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चयनित महिलाओं को साधारण बसों के साथ एसी बसों में भी परिचालक के रूप में तैनात किया जाएगा। नियुक्ति के बाद उन्हें टिकट मशीन संचालन, यात्री व्यवहार व अन्य संबंधित सेवा से जुड़ीं गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विशेष मेले में होगी रोडवेज के 250 चालकों की भर्ती
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में चालक भर्ती के लिए 20 दिसंबर से विशेष मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 13 जगहों पर लगाया जाएगा ताकि दूर-दराज के उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकें। उम्मीदवारों की भर्ती स्थल पर जांच होगी और इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट होगा। अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के टेस्ट के लिए कानपुर भेजा जाएगा। वहां आगे की परीक्षा और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नियुक्ति दी जाएगी। इस मेले के तहत संविदा ड्राइवर के तकरीबन 250 पदों पर भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है। आयु सीमा 23 वर्ष छह महीने से 58 वर्ष तक है। उम्मीदवार के पास कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन चालक लाइसेंस होना चाहिए और जाति प्रमाणपत्र छह महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

इन स्थानों पर लगेगा मेला
20 दिसंबर को जारी बस स्टेशन, 21 को मेजा रोड पर बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज, सरायअकिल बस स्टेशन, कुंडा बस स्टेशन, 22 को मंझनपुर डिपो कार्यशाला, झूंसी कार्यशाला, लालगंज बस स्टेशन, 23 को फूलपुर ब्लाॅक, पट्टी बस स्टेशन, 24 को बादशाहपुर डिपो कार्यशाला, प्रतापगढ़ डिपो कार्यशाला, मड़िहान बस स्टेशन, 26 दिसंबर को मिर्जापुर डिपो कार्यशाला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed