{"_id":"693a7bf764cc45d19a0bc6bc","slug":"airport-delhi-flight-arrived-1-48-hours-late-mumbai-flight-was-also-late-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Airport : 1.48 घंटे देरी से पहुंचा दिल्ली का विमान, मुंबई की फ्लाइट भी रही लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj Airport : 1.48 घंटे देरी से पहुंचा दिल्ली का विमान, मुंबई की फ्लाइट भी रही लेट
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 11 Dec 2025 01:38 PM IST
सार
प्रयागराज एयरपोर्ट में बुधवार को विमानों का संचालन पटरी पर लौटता दिखाई दिया। बंगलूरू के विमान आगमन बुधवार को समय से 30 मिनट पहले हो गया वहीं दिल्ली से आने वाली इंडिगो की उड़ान 1.48 घंटे लेट रही।
विज्ञापन
प्रयागराज एयरपोर्ट।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज एयरपोर्ट में बुधवार को विमानों का संचालन पटरी पर लौटता दिखाई दिया। बंगलूरू के विमान आगमन बुधवार को समय से 30 मिनट पहले हो गया वहीं दिल्ली से आने वाली इंडिगो की उड़ान 1.48 घंटे लेट रही। दिनभर में एयरपोर्ट पर पांच विमान का आगमन एवं इतनी ही संख्या में विमानों का प्रस्थान हुआ। इस दौरान 1344 यात्रियों की आवाजाही हुई।
Trending Videos
एयरपोर्ट पर बंगलूरू से आने वाला इंडिगो का विमान दोपहर 12:15 की जगह 11:45 बजे ही लैंड हो गया। यात्रियों की चेक इन प्रक्रिया जल्दी होने की वजह से यह विमान अपने निर्धारित समय 12:55 की जगह 12:38 बजे ही रवाना हो गया। उधर दिल्ली से इंडिगो की उड़ान दोपहर 1:10 की जगह 2:58 बजे रवाना हुई। यहां शाम 4:18 बजे इसका आगमन हुआ, जबकि इसके यहां आने का समय 2:30 बजे है। इसी तरह इंडिगो की मुंबई उड़ान 30 मिनट लेट रही। अकासा की मुंबई उड़ान अपने समय पर संचालित हुई। एलाइंस एयर की बिलासपुर उड़ान भी समय से रवाना हुई। इस दौरान 554 यात्रियों का आगमन एवं 790 की यहां से रवानगी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं विमानन कंपनी इंडिगो की वजह से बीते कुछ दिनों से तमाम शहरों की उड़ान पर आए संकट के बाद एयरपोर्ट प्रशासन के अफसरों ने बुधवार को तमाम यात्रियों का फीडबैक लिया। एयरपोर्ट निदेशक राजेश चावला ने बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुविधा, सुरक्षा और आराम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एयरपोर्ट टीम लगातार आवश्यक कदम उठा रही है। इसी वजह से कई यात्रियों का फीडबैक भी लिया गया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों इंडिगो के विमान निरस्त होने के बाद 400 से ज्यादा यात्रियों का रिफंड दे दिया गया है।