{"_id":"693ba9528f4643bc67067649","slug":"congress-leader-irshad-ullah-s-poster-calling-rahul-gandhi-a-judge-of-the-constitution-goes-viral-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj: कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने राहुल गांधी को 'संविधान का न्यायाधीश' बताते हुए पोस्टर किया वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj: कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने राहुल गांधी को 'संविधान का न्यायाधीश' बताते हुए पोस्टर किया वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 12 Dec 2025 11:04 AM IST
सार
यह पोस्टर दिल्ली में आयोजित एक बड़ी रैली के संदर्भ में जारी किया गया है। पोस्टर में राहुल गांधी की एक फोटो है, जिसमें वह संविधान की किताब पकड़े हुए हैं। इस पर प्रमुखता से संविधान का न्यायाधीश लिखा गया है।
विज्ञापन
राहुल गांधी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इरशाद उल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल किया है, जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'संविधान का न्यायाधीश' बताते हुए एक तस्वीर लगाई गई है।
Trending Videos
यह पोस्टर दिल्ली में आयोजित एक बड़ी रैली के संदर्भ में जारी किया गया है। पोस्टर में राहुल गांधी की एक फोटो है, जिसमें वह संविधान की किताब पकड़े हुए हैं। इस पर प्रमुखता से संविधान का न्यायाधीश लिखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला द्वारा वायरल किया गया यह पोस्टर पार्टी के भीतर और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इसे भारतीय संविधान और न्याय के प्रति राहुल गांधी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने का एक प्रयास माना जा रहा है।