{"_id":"60ae4f508ebc3eaca16e0ba5","slug":"accused-of-maid-taking-hostage-on-wife-husband-reaches-high-court-to-get-her-released","type":"story","status":"publish","title_hn":"मायके वालों पर पत्नी को बंधक बनाने का आरोप, छुड़ाने के लिए पति पहुंचा हाईकोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मायके वालों पर पत्नी को बंधक बनाने का आरोप, छुड़ाने के लिए पति पहुंचा हाईकोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 26 May 2021 07:08 PM IST
विज्ञापन
चंडीगढ़ कोर्ट, हाईकोर्ट, अदालत, न्यायालय
- फोटो : file photo
विज्ञापन
अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती को उसके मायके वालों द्वारा जबरन बंधक बनाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी गौतमबुद्धनगर को याची युवती शिखा गौतम की 17जून को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। इस पेशी के एवज मे कोर्ट ने याची के पति को 15हजार रुपये का बैक ड्राफ्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है और विपक्षियों को सीजेएम के मार्फत नोटिस जारी किया है।
Trending Videos
यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने गाजियाबाद की शिखा गौतम व अजय सिरोही की बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है।
याची का कहना है कि दोनों बालिग है।अपनी मर्जी से आर्य समाज मंदिर गाजियाबाद में शादी की है और शादी का पंजीकरण करा लिया है।इसके बावजूद घर वाले शिखा को ले गए,मोबाइल फोन छीन लिया और बंधक बनाकर मारपीट रहे है। याचिका में पत्नी की अवैध निरूद्धि से छुड़ाने की मांग की गई है।याची का कहना है कि उसने दादरी थाने से शिकायत की थी किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई तो यह याचिका दाखिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन