सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Ajay Rai said- In Yogiraj, BJP leaders are running on the roads and shooting, no bulldozer action

Prayagraj News : अजय राय बोले- योगीराज में भाजपा नेता सड़कों पर दौड़ाकर मार रहे गोली, कब होगा बुलडोजर एक्शन

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 24 Jul 2025 03:37 PM IST
सार

Prayagraj News : प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में रजिस्ट्री कार्यालय में गोलीबारी में घायल सगे भाइयों अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बृहस्पतिवार को एसआरएन अस्पताल पहुंचे। अजय राय ने घायल आदित्य मिश्रा से मुलाकात करने के बाद मीडिया को बताया कि जिस तरह की स्थिति बताई जा रही उससे लग रहा है योगी के संरक्षण में अपराधी खुलेआम लोगों को सड़क पर दौड़ाकर गोली मार रहे हैं। गोली मारने वाला भाजपा का सक्रिय सदस्य और भाजपा का ब्लॉक प्रमुख है। 

विज्ञापन
Ajay Rai said- In Yogiraj, BJP leaders are running on the roads and shooting, no bulldozer action
गोली मारने वाले ब्लॉक प्रमुख की फोटो मीडिया को दिखाते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Prayagraj News Today : प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में रजिस्ट्री कार्यालय में गोलीबारी में घायल सगे भाइयों अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बृहस्पतिवार को एसआरएन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते समय एक भाजपा नेता का मोबाइल पर फोटो दिखाकर गोली मारने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम सड़कों पर दौड़ाकर गोली मारी जा रही है। गोली मारने वाला भाजपा का नेता है। दो दिन बीत जाने के बाद भी न उसको गिरफ्तार किया गया है न ही उसके घर पर बुलडोजर चला है। 

Trending Videos


कांग्रेस नेता ने कहा कि पट्टी के ब्लॉक प्रमुख ने सरेआम रजिस्ट्री आफिस के सामने दौड़ाकर सगे भाइयों को गोली मारी है। दो दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्यों बुलडोजर एक्शन नहीं हो रहा है। हमारे आने की सूचना पाकर अस्पताल ने घायल दो भाइयों में से एक का आपरेशन कर उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी। घायल दूसरे भाई से एसआरएन में मुलाकात किया। कहा कि यूपी में पूरी तरह से जंगलराज और माफियाराज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन



कब चलेगा ब्लॉक प्रमुख के घर पर बुलडोजर

अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा और सीएम योगी के संरक्षण में भाजपा ने के नेता खुलेआम लोगों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार रहे हैं। इनके घर पर बुलडोजर कब चलेगा। अब तक न इनका हाफ एनकाउंटर या फुल इनकाउंटर हुआ। सीएम योगी प्रदेश में जंगलराज को बढ़ावा दे रहे हैं। कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जानी चाहिए और जीरो टॉलरेंस के तहत आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 



आरोपी ब्लॉक प्रमुख की दिखाई तस्वीर

अजय राय ने मोबाइल में भाजपा नेता की तस्वीर दिखाते हुए कहा, यही वो शख्स है जिसने पट्टी में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर सड़क पर दौड़ाकर दोनों भाइयों को गोली मारी। अब तक गिरफ्तारी हुई है न ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चला है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीरो टॉलरेंस सिर्फ कागजों तक सीमित है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके आने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने घायल भाइयों में से एक का जल्दबाजी में ऑपरेशन कर डिस्चार्ज कर दिया।

हाफ एनकाउंटर या फुल एनकाउंटर की कार्रवाई कब होगी?

अजय राय ने सरकार से सवाल किया, क्या बुलडोजर सिर्फ विपक्षियों के घर चलाने के लिए है? जब भाजपा नेता खुलेआम गोली चला रहे हैं तो उनके खिलाफ हाफ एनकाउंटर या फुल एनकाउंटर कब होगा? उन्होंने मांग की कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो और सरकार को यह साबित करना होगा कि उसका बुलडोजर अपराधियों पर भी चलता है, न कि सिर्फ राजनीतिक विरोधियों पर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed